39 साल से बॉलीवुड में काम कर रही है ये टॉप एक्ट्रेस, आज तक नहीं बन पाई सलमान खान की हीरोइन, कभी बनी बहन तो कभी भाभी

कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो बरसों से इस इंड्स्ट्री में हैं लेकिन उन्हें तीनों में से किसी एकाध खान के साथ ही काम करने का मौका मिला है. खासतौर से एक एक्ट्रेस तो ऐसी हैं जिसे माया नगरी में आए 39 साल का लंबा वक्त बीच चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आज तक नहीं बन पाई सलमान खान की हीरोइन ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कोई एक्टर या एक्ट्रेस इंट्रड्यूज होता है तो एक ख्वाहिश जरूर साथ लेकर आता है. वो ख्वाहिश ये कि उसे खान तिकड़ी, यानी कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ काम करने का मौका जरूर मिले. लेकिन कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो बरसों से इस इंड्स्ट्री में हैं लेकिन उन्हें तीनों में से किसी एकाध खान के साथ ही काम करने का मौका मिला है. खासतौर से एक एक्ट्रेस तो ऐसी हैं जिसे माया नगरी में आए 39 साल का लंबा वक्त बीच चुका है. लेकिन उसे हर खान के साथ काम करने का मौका बमुश्किल ही मिला है. खासतौर से बात करें सलमान खान की तो इस एक्ट्रेस ने उनके साथ तीन फिल्मों में काम किया लेकिन एक भी फिल्म में उनकी हीरोइन बनने का मौका नहीं मिला.

कौन है ये एक्ट्रेस?

ये एक्ट्रेस हैं तब्बू. जिनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं है. तब्बू वैसे तो फिल्म इंड्स्ट्री में खासी डिमांड में रहती हैं. उसके बावजूद उन्हें सलमान खान के अपोजिट काम करने का मौका कभी नहीं मिला. बॉलीवुड में बिताई  अपनी लंबी पारी में तब्बू ने सलमान खान के साथ सिर्फ तीन फिल्मों में काम किया है. ये तीन फिल्में हैं हम साथ साथ हैं, जय हो और भारत. लेकिन इनमें से किसी भी फिल्म में तब्बू को सलमान खान के साथ पेयर बनाने का या उनके अपोजिट काम करने का मौका कभी नहीं मिला.

निभाए ये रिश्ते

बात करें फिल्म हम साथ साथ हैं की, तो इस फिल्म में तब्बू और सलमान खान एक साथ बहुत बार फ्रेम में साथ नजर आए. लेकिन इस फिल्म में तब्बू ने सलमान खान की बड़ी भाभी का रोल अदा किया था. फिल्म जय हो की, तो इस फिल्म में तब्बू और सलमान खान एक साथ भाई बहन बने नजर आए. और भारत मूवी में तो तब्बू का रोल बहुत छोटा ही था. वो इस फिल्म में मेहर गौतम कुमार उर्फ गुड़िया के किरदार में नजर आईं.

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश में जल प्रलय! Himachal से Jammu तक हाहाकार, Delhi में Yamuna उफान पर