फिल्म के सेट पर हादसा होना आम बात नहीं है. लेकिन जब वह हादसा किसी की जान ले ले तो इससे फैंस को बड़ा झटका लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सुपरस्टार के बेटे, जो पेशे से एक्टर थे उन्होंने सेट पर जान गंवा दी थी. वह थे मार्शल आर्ट्स से पहचान बनाने वाले अमेरिकी एक्टर ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली, जिनका निधन 1993 में द क्रो फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी 17 दिन बाद होने वाली थी, जिसे लेकर वह काफी खुश थे.
हुआ कुछ ऐसा कि 1993 में 31 मार्च का दिन था, द क्री शूटिंग में ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन बिजी थे. वहीं एक सीन के दौरान ब्रैंडन के पेट में गोली लगी. दरअसल, एक सीन में उन पर खाली कारतूसों से भरी .44 मैग्नम रिवॉल्वर तान दी गई और गोली चलाई गई. लेकिन प्रॉप्स स्टाफ ने यह सुनिश्चित करने के लिए बंदूक की जांच नहीं की थी कि इसका उपयोग करना सुरक्षित है कि नहीं.
सीन में माइकल मासी को ब्रैंडन ली को गोली दागनी थी और डायरेक्टर के एक्शन कहते ही माइकल ने गोली चला दी. लेकिन ब्रैंडन आगे की तरफ गिरने की बजाय पीछे गिर गए, जिसे देखते ही डायरेक्टर ने कट कह दिया और क्रू शूटिंग की दोबारा तैयारी करने लगे. लेकिन माइकल उठे नहीं तो पहले लोगों को लगा यह मजाक है. लेकिन जब को स्टार माइकल उन्हें उठाने लगे तो वह उठे नहीं और तब पता चला तो सब ब्रैंडन को अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े.
रिपोर्ट्स की मुताबिक, पिछले सीन के दौरान गोली जो चली थी उसका टिप हैंडगन की बैरल में रह गई थी और दोबारा गोली चलाई गई तो वह ब्रैंडन को लगी और उसने उसकी जान ले ली. कहा जाता है कि शूटिंग में केवल 8 दिन बचे थे जब यह हादसा हुआ. हालांकि एक्टर की मंगेत्तर एलिजा हटन और उनकी मां ने द क्रो की शूटिंग पूरा करने के फैसले को लेकर डायरेक्टर का सपोर्ट किया.