इस सुपस्टार के बेटे की फिल्म के सेट पर हो गई थी मौत, नकली बंदूक से चली थी असली गोली, 17 दिन बाद होने वाली थी शादी

मार्शल आर्ट्स की दुनिया के सुपरस्टार ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली की फिल्म के सेट पर एक हादसे में जान चली गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रूस ली के बेटे की सेट पर हुए हादसे में गई थी जान
नई दिल्ली:

फिल्म के सेट पर हादसा होना आम बात नहीं है. लेकिन जब वह हादसा किसी की जान ले ले तो इससे फैंस को बड़ा झटका लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक सुपरस्टार के बेटे, जो पेशे से एक्टर थे उन्होंने सेट पर जान गंवा दी थी. वह थे मार्शल आर्ट्स से पहचान बनाने वाले अमेरिकी एक्टर ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन ली, जिनका निधन 1993 में द क्रो फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था. इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी 17 दिन बाद होने वाली थी, जिसे लेकर वह काफी खुश थे. 

हुआ कुछ ऐसा कि 1993 में 31 मार्च का दिन था, द क्री शूटिंग में ब्रूस ली के बेटे ब्रैंडन बिजी थे. वहीं एक सीन के दौरान ब्रैंडन के पेट में गोली लगी. दरअसल, एक सीन में उन पर खाली कारतूसों से भरी .44 मैग्नम रिवॉल्वर तान दी गई और गोली चलाई गई. लेकिन प्रॉप्स स्टाफ ने यह सुनिश्चित करने के लिए बंदूक की जांच नहीं की थी कि इसका उपयोग करना सुरक्षित है कि नहीं.   

Advertisement

सीन में माइकल मासी को ब्रैंडन ली को गोली दागनी थी और डायरेक्टर के एक्शन कहते ही माइकल ने गोली चला दी. लेकिन ब्रैंडन आगे की तरफ गिरने की बजाय पीछे गिर गए, जिसे देखते ही डायरेक्टर ने कट कह दिया और क्रू शूटिंग की दोबारा तैयारी करने लगे. लेकिन माइकल उठे नहीं तो पहले लोगों को लगा यह मजाक है. लेकिन जब को स्टार माइकल उन्हें उठाने लगे तो वह उठे नहीं और तब पता चला तो सब ब्रैंडन को अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मुताबिक, पिछले सीन के दौरान गोली जो चली थी उसका टिप हैंडगन की बैरल में रह गई थी और दोबारा गोली चलाई गई तो वह ब्रैंडन को लगी और उसने उसकी जान ले ली. कहा जाता है कि शूटिंग में केवल 8 दिन बचे थे जब यह हादसा हुआ. हालांकि एक्टर की मंगेत्तर एलिजा हटन और उनकी मां ने द क्रो की शूटिंग पूरा करने के फैसले को लेकर डायरेक्टर का सपोर्ट किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi On Bihar Voter List Revision: Voter List विवाद पर PM का पहला बयान, दे दी सबसे बड़ी गारंटी