अगर ये सुपरस्टार कर देती 'बेटा' फिल्म को हां तो माधुरी दीक्षित नहीं बन पातीं 'धक धक गर्ल', पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड में कुछ गाने दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं. ये गाने जुबान पर चढ़कर उस किरदार को हिट बना देते हैं. ऐसा ही एक गाना फिल्म 'बेटा' का है, जिसने माधुरी दीक्षित को ‘धक-धक गर्ल’ बना दिया. पढ़ें बॉलीवुड का दिलचस्प किस्सा...

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माधुरी दीक्षित की जगह इस सुपरहिट एक्ट्रेस को कहा जाता ‘धक धक गर्ल’
नई दिल्ली:

‘धक धक करने लगा, मोरा जियरा डरने लगा'...1992 में आई फिल्म ‘बेटा' का यह बेहतरीन गाना आज भी हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता है. इस गाने ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को जो पहचान दी, वो आज भी बनी हुई है. इस गाने के बाद माधुरी रातों-रात स्टार बन गई थीं. आज भी घर-घर में माधुरी को ‘धक-धक गर्ल' के नाम से ही जाना जाता है. माधुरी दीक्षित का डांस फैंस के दिल तक पहुंच चुका था और वो सबसे बड़ी स्टार बनकर सामने आ चुकी थीं लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार इस गाने के लिए माधुरी दीक्षित को साइन ही नहीं करना चाहते थे, उनकी पहली पसंद बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी थीं.

इंद्र कुमार अपनी फिल्म में श्रीदेवी को रखना चाहते थे, यही वजह थी कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट श्रीदेवी के हिसाब से ही लिखी गई थी. फिल्म का सबसे हिट गाना 'धक- धक' भी श्रीदेवी के लिए ही रखा गया था. बता दें कि फिल्म ‘बेटा' 1990 की ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म की कॉपी थी. उस फिल्म में श्रीदेवी और चिरंजीवी की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी. इतना ही नहीं, फिल्म का गाना ‘धक- धक' भी उसी तेलुगू फिल्म के गाने का हिंदी रीमेक था.

हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर ने जो सोचा था, वो नहीं हो पाया. उन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी रहने के चलते श्रीदेवी ने फिल्म ‘बेटा' में काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित को इस फिल्म के लिए कास्ट किया और फिर जो हुआ वो सबके सामने है. ये फिल्म सबसे सफल फिल्मों में एक तो बनी ही. फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया और माधुरी का करियर निकल पड़ा.

Advertisement

करण देओल की शादी में Salman Khan और Aamir Khan का 'अंदाज अपना अपना'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी