इस स्टार किड ने 'धड़कन' फिल्म को किया था रिजेक्ट, 20 फिल्मों के बावजूद नहीं दे पाया एक भी सोलो हिट, 3 की मौत का बना था कारण

बॉलीवुड में बहुत से ऐसे स्टार किड्स हैं जो अपने माता पिता की तरह दर्शकों के दिलों में राज नहीं कर पाए. आज हम ऐसे ही एक स्टार किड के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करिश्मा कपूर के साथ की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सुपरस्टार के बेटे होने के बावजूद फ्लॉप रहा ये स्टार किड
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में बहुत से ऐसे स्टार किड्स हैं जो अपने माता पिता की तरह दर्शकों के दिलों में राज नहीं कर पाए. आज हम ऐसे ही एक स्टार किड के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करिश्मा कपूर के साथ की थी. हालांकि इस अभिनेता ने कोई भी सोलो हिट फिल्म नहीं दी, या यूं कहें कि बॉलीवुड में सोलो हिट फिल्म के मामले में ये पूरी तरह से अनलकी रहे. इन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग 20 फिल्मे की जिसमें से एक भी हिट नहीं दे पाए. रिपोर्ट के अनुसार कथित तौर पर ये एक्टर महज 23 साल की उम्र में ही तीन लोगों की मौत का कारण बना था. कौन हैं वो अभिनेता और क्या है 3 मौत की कहानी आइए जानते हैं इस आर्टिकल में.

दिग्गज अभिनेता राजकुमार को उनके अलग अंदाज के लिए आज भी याद किया जाता है. जब उनके बेटे ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उम्मीद थी कि वह अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेंगे और इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाएंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. हम बात कर रहे हैं राजकुमार के बेटे पुरु राज कुमार की जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक भी बड़ी हिट फिल्म नहीं दी.

धड़कन को किया रिजेक्ट

पुरु राज कुमार को साल 2000 में आई फिल्म धड़कन ऑफर की गई थी. जिसमें उन्हें सुनील शेट्टी वाला रोल मिला था, लेकिन उन्होंने ये इसे करने से मना कर दिया. इस बात का खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि जब इस भूमिका के लिए पुरु राज कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने यह कहते हुए इसे मना कर दिया कि यह एक निगेटिव रोल है और उस समय उन्होंने फैसला किया कि वह इसके लिए फिट नहीं थे. बाद में ये रोल सुनील शेट्टी को ऑफर किया गया.

करिश्मा कपूर के साथ किया फिल्मी डेब्यू

Advertisement

पुरु राज कुमार ने 1996 में करिश्मा कपूर के साथ फिल्म बाल ब्रह्मचारी से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म को निर्माता और निर्देशक प्रकाश मेहरा ने बड़े ही शानदार तरीके से लॉन्च किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन दर्शकों को पुरु का अभिनय पसंद आया, जिससे उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली.

Advertisement

20 फिल्मों (मिशन कश्मीर, हमारा दिल आपके पास है, खतरों के खिलाड़ी, वध, दोष, वीर, जागो और उमराव जान) में अभिनय करने के बावजूद, पुरु राजकुमार एक सफल नायक के रूप में अपनी पहचान बनाने में असफल रहे और उन्हें बार-बार फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा. वह काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. वे आखिरी बार फिल्म अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक्शन जैक्सन में नजर आए थे.

तीन मौतों की वजह!

Advertisement

23 साल की उम्र में पुरु राज कुमार कानूनी पचड़े में पड़ गए थे. उन्हें नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप लगे कि उन्होंने कथित तौर पर मुंबई के बांद्रा में फुटपाथ पर सो रहे आठ लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. कानूनी कार्यवाई शुरू हुई, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले को अदालत के बाहर सुलझा लिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: CM के तौर पर Devendra Fadnavis के नाम पर लगी मुहर