डेब्यू फिल्म थी फ्लॉप, साल में करता एक-दो फिल्म, फिर भी है 345 करोड़ सालाना इनकम, स्टारकिड को पहचाना क्या

फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले इस बच्चे ने देखते ही देखते इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उनकी स्टाइल हो स्माइल हो या फिर इनका गुड लुक्स, फैंस तो फैंस  बॉलीवुड की गंगूबाई भी इन पर अपना दिल हार बैठी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
तस्वीर में दिख रहे पॉपुलर स्टारकिड को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

 आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय के  बचपन से.  फिल्मी बैकग्राउंड से आने वाले इस बच्चे ने देखते ही देखते इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उनकी स्टाइल हो स्माइल हो या फिर इनका गुड लुक्स, फैंस तो फैंस  बॉलीवुड की गंगूबाई भी इन पर अपना दिल हार बैठी हैं.  इतने बड़े हंट के बाद तो यकीनन तस्वीर में नजर आ रहे इस क्यूट से बच्चे को अपने पहचान ही लिया होगा. लेकिन अगर अब तक दिमाग की घंटी नहीं बड़ी है तो चलिए आपको बता देते हैं यह क्यूट बॉय आखिर है कौन?

ऋषि कपूर के साथ ये बच्चा कौन

इस थ्रोबैक तस्वीर को जरा गौर से देखिए, नीतू सिंह और ऋषि कपूर के साथ नजर आ रहा है ये छोटा सा लड़का कौन है, जो टोपी लगाए बहुत क्यूट सी स्माइल कर रहा है? अगर आपको थोड़ा भी कंफ्यूजन है तो आप इनकी स्माइल को देखकर पहचान सकते हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर है, जो तस्वीर में बहुत ही क्यूट और मासूम लग रहे हैं. रणवीर भले ही फिल्मी बैकग्राउंड से आए हो लेकिन बॉलीवुड में इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. ये बात अलग है कि उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गई थी लेकिन फिर उन्होंने ब्रह्मास्त्र जैसा ब्रह्मास्त्र भी  इंडस्ट्री को दिया है.

डेब्यू फिल्म फ्लॉप के बाद भी है करोड़ों के मालिक 

बता दें कि रणबीर कपूर ने 2007 में फिल्म 'सांवरिया' से सोनम कपूर के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, हालांकि ये फिल्म बड़े पर्दे पर कमाल नहीं कर पाई थी और एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. इतना ही नहीं रणबीर कपूर साल में केवल एक दो फिल्में ही करते हैं लेकिन इसके बाद भी आपको जानकर हैरानी होगी कि वो 345 करोड़ सालाना कमाते हैं.

Advertisement

ऐसा रहा फिल्मी करियर 

28 सितंबर 1982 को कपूर खानदान में जन्मे रणबीर कपूर आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. उन्होंने मुंबई के स्कॉटिश स्कूल से अपनी स्कूलिंग की और इसके बाद एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. अपनी फिल्मों के अलावा रणबीर कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर भी बहुत सुर्खियों में रहते हैं. सबसे पहले उनका नाम फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ जुड़ा था, इसके बाद 2007 से 2009 तक उन्होंने दीपिका पादुकोण को डेट किया, फिर 2012 से 2016 वो कैटरीना कैफ के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रहे, हालांकि पिछले साल उन्होंने बॉलीवुड की गंगूबाई यानी कि आलिया भट्ट के साथ शादी की, जिससे उनकी एक बेटी राहा कपूर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News
Topics mentioned in this article