गानों से ही नहीं सादगी से भी लोगों के दिलों जीतता है ये सिंगर, सोनू निगम और बादशाह से ज्यादा लेता है फीस, कमाई सुन लगेगा झटका

इस सिंगर की कमाई बड़े बड़े सिंगर्स से कहीं ज्यादा है लेकिन इसका लाइफस्टाइल और सादगी देखकर आप इसका अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. क्या पहचान पाए इस बॉलीवुड सिंगर का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोनू निगम और बादशाह से ज्यादा कमाता है ये सिंगर, फोटो- instagram/arijitsingh
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में शौहरत के आसमान पर पहुंचने के बाद लोगों के रंग ढंग बदल जाते हैं. जो जितना ज्यादा कमाता है, उसका लाइफस्टाइल उतना ही ज्यादा हाई फाई हो जाता है. लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा सिंगर भी है जो बड़े बड़े सिंगर्स से ज्यादा कमाने के बावजूद बेहद सादगी भरी जिंदगी जीने में यकीन करता है. इनके घर पर नौकर चाकर तक नहीं है और ये लग्ज़री गाड़ियों में नहीं स्कूटी पर घूमते हैं. अगर आप अभी भी नहीं जान पाए हैं तो हम आपको बता देते हैं. जी हां बात हो रही है सादगी की मिसाल बन चुके सिंगर अरिजीत सिंह की. अपने गानों से करोड़ों चार्ज करने वाले अरिजीत सिंह सोनू निगम, सुनिधि चौहान और बादशाह से ज्यादा कमाई करते हैं लेकिन उनका लाइफस्टाइल देखकर कहीं से इस बात का अहसास तक नहीं होता है.

सोनू निगम और बादशाह से भी ज्यादा चार्ज करता है ये सिंगर
अपने गानों से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले अरिजीत सिंह की कमाई की बात करें तो बात लाखों पर नहीं बल्कि करोड़ों पर होती है. जहां फेमस सिंगर अपने गानों के लिए 15 से 20  लाख रुपये चार्ज करते हैं वहीं अरिजीत सिंह 20 से 22 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अरिजीत सिंह बड़ी पार्टी में गाने के लिए पांच करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. वहीं लाइव कंसर्ट के लिए उनकी फीस 1.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है. अरिजीत सिंह सिर्फ फेमस सिंगर श्रेया घोषाल से कमाई के मामले में पीछे हैं. श्रेया एक गाने के लिए 25 लाख रुपये से ज्यादा चार्ज करती हैं,  लेकिन बादशाह, सुनिधि चौहान और यहां तक की सोनू निगम की फीस भी अरिजीत सिंह से काफी कम है.

घर पर कोई नौकर नहीं है  
अरिजीत सिंह की सिंपल लाइफ की मिसाल देखिए कि उनके घर पर कोई नौकर नहीं है. घर का काम वो और उनकी पत्नी मिलकर करते हैं. अरिजीत सिंह कार में सफर करने की बजाय अपनी फेवरेट स्कूटी को प्रायोरिटी देते हैं. वो अपने शहर की गलियों में बेरोकटोक स्कूटी पर सफर करते हैं. हाल ही में वो अपनी पत्नी कोयल को स्कूटी पर ही बैठाकर वोट देने भी पहुंचे. पिछली होली पर भी अरिजीत सिंह अपने फैंस के साथ स्कूटी पर ही घूम घूमकर होली खेलते दिखाई दिए थे.   

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Muslim बहुत सीट Matia Mahal में कौन जीत रहा? | Ground Report