17 साल की उम्र में छोड़ा घर, कॉल सेंटर में की नौकरी, बालिका वधु में मिला छोटा सा रोल तो इस वजह से हुए शर्मिंदा

उडारियां एक्टर ने शेयर किया कि इंदौर से जाने के बाद मुंबई में रहना उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था. उनके लिए मुंबई में रहना मुश्किल हो गया क्योंकि यह इंदौर के हिसाब से बहुत महंगा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अंकिता गुप्ता
नई दिल्ली:

अंकित गुप्ता एक टैलेंटेड एक्टर हैं जिन्हें हाल ही में फैन्स से काफी पॉजिटिव अटेंशन और तारीफ मिल रही है. गुप्ता ने हाल ही में चंडीगढ़ में अपने शो जुनूनियत की शूटिंग पूरी की और अब मुंबई लौट आए हैं. पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में अंकित गुप्ता ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में डिटेल में बात की. इस दौरान उन्होंने कम उम्र में घर छोड़कर थोड़े पैसे कमाने और भी कई एक्सपीरियंस के बारे में बात की.

अंकित गुप्ता ने याद किए पुराने दिन

उडारियां एक्टर ने शेयर किया कि इंदौर से जाने के बाद मुंबई में रहना उनके लिए बहुत चैलेंजिंग था. उनके लिए मुंबई में रहना मुश्किल हो गया क्योंकि यह इंदौर के हिसाब से बहुत महंगा था. मुंबई में एक सिंपल 1 बीएचके का किराया 20 से 25K तक होता था. इतनी तो पूरे महीने की सैलरी हुआ करती थी. उन्होंने यह भी बताया कि मुंबई में लाइफ स्टाइल दूसरे शहरों के कम्पैरिजन में काफी अलग और महंगा है. 

कम उम्र में छोड़ा था घर

अंकित गुप्ता ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वह एनडीए करें. उन्होंने उससे एग्जाम भी दिलवाया. हालांकि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह इसके लिए एलिजिबल हैं या नहीं क्योंकि उन्होंने घर वापस आते समय पेपर्स फाड़ दिए थे. आखिर में उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि वह एक्टिंग करना चाहते हैं. घरवाले चाहते थे कि अंकित कोई स्टेबल नौकरी करें. घरवालों ने मना किया तो अंकित ने सत्रह साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया.

Advertisement

अंकित ने खुलासा किया कि इंदौर पहुंचने के बाद उन्हें नौकरियां मिलीं लेकिन दो कंपनियों में उन्हें बुरे एक्सपीरियंस हुए जिन्होंने उन्हें उनके काम के लिए सैलरी भी नहीं दी. अंकित ने कहा, शायद उन्हें लगा होगा कि मैं अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा हूं. इसके बाद मैंने एक कॉल सेंटर में काम किया. यहां पहली सैलरी के तौर पर मुझे 10,000 रुपये मिले. मैं बहुत खुश था क्योंकि मैंने कभी इतना पैसा नहीं देखा था."

Advertisement

बालिका वधू और साड्डा हक करने पर अंकित गुप्ता

अंकित को बालिका वधू में एक रोल मिला और उन्होंने अपने रोल के लिए 4000 रुपये कमाए. वह बस से सेट पर पहुंचें. जब शो में किसी ने उन्हें पहचान लिया तो उन्हें बहुत शर्मिंदगी हुई. उन्होंने आगे कहा, "तब, मैं बहुत छोटा था. अब मुझे लगता है कि अगर कोई कम्फर्टेबल है तो वह रिक्शा, बस या कुछ और ले सकता है."

Advertisement

जब उन्हें साड्डा हक मिला और शो पॉपुलर हो गया तो उनकी जिंदगी बदल गई. अंकित ने कहा कि इस शो के बाद उनकी लाइफ स्टेबल हो गई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi on Power Cuts in Delhi: दिल्ली में बिजली को लेकर विपक्ष की मोर्चाबंदी | Delhi News