बॉलीवुड के इस पॉपुलर डायरेक्टर को शाहरुख खान से लगता है डर, बताई अजीब वजह

ये डायरेक्टर फिलहाल एक फिल्म में अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस को लेकर तारीफें बटोर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शाहरुख खान
नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप फिलहाल अपनी फिल्म हड्डी में अपने नेगेटिव रोल को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म मेकर और एक्टर ने हाल ही में इस बारे में बात की कि शाहरुख खान के साथ काम करने का उनका सपना हमेशा सपना ही क्यों रहेगा? बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने खुलासा किया कि वह शाहरुख खान के साथ कभी काम क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने कहा, “शाहरुख खान का ऑरा बहुत बड़ा है. वो फिल्म मेरे लिए कहीं बॉम्बे वेलवेट ना हो जाए. मैं डूब जाऊंगा उसके अंदर. वो बहुत मुश्किल काम है. वो सपना है बस सपना ही रहेगा. मैं वहां तक नहीं पहुंच सकता."

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने शाहरुख खान तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कहा, “मैंने कोशिश की है. मैंने एक या दो बार बात करने की कोशिश की...लेकिन ऐसा नहीं हुआ...देखिए वह शाहरुख खान हैं. वह किंग खान हैं. वह एक बड़े मेनस्ट्रीन एक्टर हैं. मेरी परेशानी उससे बिल्कुल भी नहीं है. उनके फैंस को एक उम्मीद है. जैसे रणवीर (सिंह) के फैन्स को उम्मीदें थीं. ये सितारे फैन फॉलोइंग के साथ आए हैं और फैन फॉलोइंग से मुझे डर लगता है क्योंकि फैन फॉलोइंग आपको रिजेक्ट कर देती है."

उन्होंने आगे कहा, “मैं लगातार कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हूं. जिसका फैन बेस जितना बड़ा होगा वह कुछ नया नहीं करना चाहेगा. इसलिए, मैं उनके रिजेक्ट करने की वजह नहीं बनना चाहता. मैं पहले रिजेक्ट हो जाउंगा. इसलिए मैं इससे दूर रहना पसंद करूंगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar: Purnia में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से की रेप की कोशिश, विरोध करने पर किया हमला