सचिन तेंदुलकर का टीवी पर इंटरव्यू लेने वाला पहला एक्टर था ये शख्स, स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट से बना बॉलीवुड का पॉपुलर विलेन, जानते हैं कौन है वो

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने के शुरूआती दिनों में बॉलीवुड एक्टर टॉम अल्टर, जो स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थे. उन्होंने इंटरव्यू लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सचिन तेंदुलकर का सबसे पहले इस एक्टर ने लिया था टीवी पर इंटरव्यू
नई दिल्ली:

सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) का हर कोई दीवाना है. क्रिकेट फैंस ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स भी उन्हें चाहते हैं. उनका पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar Full Name) है, जो भारतीय पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रह चुके हैं, जिन्होंने भारत की नेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह पहले जर्नलिस्ट कौन हैं, जिन्होंने उनका इंटरव्यू लिया था. लेकिन अब वह बॉलीवुड के विलेन कहलाते हैं. यह और कोई नहीं एक्टर टॉम अल्टर हैं.  

टॉम अल्टर बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जो अपने अंग्रेजों वाले लुक के चलते काफी फेमस हुए. उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में अंग्रेज अफसरों और विदेशी कैरेक्टर अदा किए. वहीं खलनायक के रोल में काफी फेमस हुए. लेकिन इससे पहले वह एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट थे. उन्होंने साल 1980 से लेकर 1990 के दशक में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट का काम किया. वह पहले जर्नलिस्ट थे, जिन्होंने टीवी पर सचिन तेंदुलकर का इंटरव्यू लिया था, जब वह क्रिकेट में कदम रखने जा रहे थे.

22 जून 1950 में मसूरी में जन्मे टॉम अल्टर मूल रूप से अमरीकी थे. उन्हें हिंदी सिनेमा और भारतीय थियेटर में उनके काम के लिए पहचाना जाता है. जबकि 2008 में वह पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं. उन्होंने कैरोल इवान्स अल्टर से 1977 में शादी की. जबकि 29 सितंबर 2017 में 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. टॉम ऑल्टर शक्ल से पूरे अंग्रेज लगते थे. मगर अपने रंग रूप के विपरीत वह हिंदी बोलने के इतने अच्छे थे कि उन्हें भारत का ब्रांड एंबेसडर कहा जाता था. साथ ही उर्दू भाषा भी उनकी पहचान हुआ करती थी.

Advertisement

टॉम अल्टर को शक्तिमान, यहां के हम सिकंदर, स्मोक, हमारी पल्टन और शतरंज के खिलाड़ी के लिए जाना जाता है. वहीं शक्तिमान में वह माहगुरू के रोल में काफी फेमस भी हुए थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक