जैकी श्रॉफ के साथ दिख रही इस पाकिस्तानी हसीना ने एक समय उड़ा दिए थे इंडियन फैंस के होश, राजकपूर की थी आखिरी हीरोइन, पहचाना ?

जैकी श्रॉफ के साथ फोटो में दिख रही यह पाकिस्तानी हसीना एक समय इंडियन फैंस के दिलों की मल्लिका बन गई थी. इस हसीना ने कुछ ही फिल्में की, लेकिन वे फिल्में यादगार बन गई. ये फिल्में सुपरहिट हुई और इस हसीना की एक्टिंग और खूबसूरती को भी खूब सराहा गया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
जैकी श्रॉफ के साथ दिख रही इस पाकिस्तानी हसीना ने एक समय अपनी खूबसूरती से उड़ा दिए थे इंडियन फैंस के होश
नई दिल्ली:

जैकी श्रॉफ के साथ फोटो में दिख रही यह पाकिस्तानी हसीना एक समय इंडियन फैंस के दिलों की मल्लिका बन गई थी. इस हसीना ने कुछ ही फिल्में की, लेकिन वे फिल्में यादगार बन गई. ये फिल्में सुपरहिट हुई और इस हसीना की एक्टिंग और खूबसूरती को भी खूब सराहा गया. पाकिस्तान में जन्मी इस एक्ट्रेस को बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की आखिरी हीरोइन कहा जाता है. दरअसल राज कपूर इस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन लेकिन अचानक उनकी मृत्‍यु हो गई. उनकी मृत्‍यु के बाद रणधीर कपूर ने फिल्‍म में कास्ट किया. 

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking