हिंदी के अलावा इस विदेशी भाषा में भी रिलीज हुई थी 33 साल पहले आई अमिताभ बच्चन की ये फिल्म

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ा ये ट्रीविया बताया था.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
अमिताभ बच्चन ने शेयर की ये तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन से ज्यादा मेहनती कोई नहीं है. शनिवार 11 नंवबर को 81 साल के अमिताभ ने रूस में अजूबा के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की और बताया कि कैसे बेहतरीन कपड़े पहनने और इतना काम करने के बावजूद वह अभी भी एक एक सीन के लिए तैयारी करते हैं. वह वर्तमान में क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग कर रहे हैं और दूसरे प्रोजेक्ट्स के अलावा प्रभास के साथ उनकी एक एक्शन फिल्म भी पाइपलाइन में है.

फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, "पर्सनल डिजाइनर लेदर जैकेट, लेदर ट्राउजर, टर्टल नेक, टिंटेड एविएटर्स .. रशिया 1990 .. !!! लेकिन अभी भी सीन के लिए तैयारी कर रहा हूं, स्क्रिप्ट हाथ में है (हंसते हुए इमोजी). अजूबा की शूटिंग के समय .. 1990 का रूस!!!"

अमिताभ की पोस्ट पर फैन्स के रिएक्शन 

फोटो पर रिएक्ट करते हुए एक्टर अर्जुन रामपाल ने स्टार्स वाली आंखों वाले इमोजी के साथ "वाह" लिखा. एक फैन ने लिखा, “आपकी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन का आपको पूरा फल मिला. अब आप बॉलीवुड के शहंशाह हैं. आपकी कड़ी मेहनत की वजह से अब दुनिया आपको जानती है.

एक फैन ने फिल्म अजूबा को याद करते हुए लिखा, "बचपन की यादों की फिल्म, शैतान जिंदाबाद, फिल्म का पॉपुलर डायलॉग और अमित सर अली की भूमिका निभा रहे थे. शानदार फिल्म..." दूसरे ने कहा, “मेरी बचपन की फैंटेसी फिल्म सर!" एक ने कहा, "अजूबा....अजूबा...अजूबा....अभी भी वह हूटिंग और जादूगर को गधे वाला सीन बनाना याद है."

अजूबा का डायरेक्शन शशि कपूर और गेन्नेडी वासिलिव ने किया था और यह रूसी भाषा में भी रिलीज़ हुई थी. फिल्म में अमिताभ ने लीडिंग सुपरहीरो का रोल किया था. इसमें ऋषि कपूर, डिंपल कपाड़िया, शम्मी कपूर, दारा सिंह, सईद जाफरी और अमरीश पुरी भी थे.

Advertisement

अमिताभ सुबह से लेकर रात तक काम करते हैं

अगस्त में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया था कि अमिताभ एक दिन में दो केबीसी एपिसोड के लिए शूटिंग करते हैं और अभी भी हर एपिसोड के लिए रिहर्सल करते हैं कि 'कहीं ऐसा न हो कि' वह अपनी लाइनें भूल जाएं. उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी शूटिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है लेकिन वे रिहर्सल करने के लिए सुबह 7:30 बजे सेट पर पहुंचते हैं. उन्होंने कहा, "वह लगभग 11:30-12 बजे (रात को) घर आएंगे, नहाएंगे, रात का खाना खाएंगे और फिर वह अपने ब्लॉग पर जाएंगे, वह ट्विटर पर अपने सभी मैसेजेस का जवाब देंगे."

Featured Video Of The Day
Stray Dog Attack: Maharashtra में आवारा कुत्ते के आतंक का CCTV, बुजुर्ग पर हमले का Video Viral