माला सिन्हा की गोद में नजर आ रहा यह नन्हा बच्चा आज है बॉलीवुड का एक्शन स्टार, नाम बताया तो कहलाएंगे सिकंदर

तस्वीर में माला सिन्हा व्हाइट कलर के टॉप और जींस में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोद में बॉलीवुड के एक स्टार किड को लिया हुआ है. जिसने व्हाइट कलर का स्वेटर और पैंट पहनी हुई है. साथ ही पहाड़ी टोपी भी लगाई हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बताएं कौन है यह नन्हा बच्चा?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के ऐसे कई कलाकार हैं, जिनकी बचपन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बहुत से स्टार किड्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बड़े-बड़े स्टार्स के साथ अपनी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं, जो हमेशा से सुर्खियों पर छाई रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के एक स्टार किड की बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है. यह स्टार किड एक समय में बॉलीवुड का जबरदस्त एक्शन हीरो रह चुका है. तस्वीर में यह स्टारकिड हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा माला सिन्हा की गोद में नजर आ रहा है.

तस्वीर में माला सिन्हा व्हाइट कलर के टॉप और जींस में नजर आ रही हैं. उन्होंने गोद में बॉलीवुड के एक स्टार किड को लिया हुआ है. जिसने व्हाइट कलर का स्वेटर और पैंट पहनी हुई है. साथ ही पहाड़ी टोपी भी लगाई हुई है. माला सिन्हा की गोद में नजर आ रहा यह नन्हा स्टार किड कोई और नहीं बल्कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल हैं. बॉबी देओल बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं जो पर्दे पर अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं.

बॉबी देओल अपनी बचपन की तस्वीर में बेहद क्यूट दिख रहे हैं. अभिनेता की यह तस्वीर उस वक्त की है, जब धर्मेंद्र माला सिन्हा के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. सोशल मीडिया पर बॉबी देओल की बचपन की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. अभिनेता के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि बॉबी देओल को आखिरी बार वेब सीरीज आश्रम में देखा गया था. 

Tara Sutaria मल्टीकलर्ड को-ऑर्ड सेट में दिखीं बहुत सुंदर

Featured Video Of The Day
Allu Arjun Stampede Case: अभिनेता अल्लू अर्जुन की अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी | Breaking News