फोटो में मां की गोद में नजर आ रही बच्ची अमिताभ-अक्षय से लेकर संजय तक को कर चुकी है डेट, नाम बताने वाला कहलाएगा सिकंदर

सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे अपनी मां संग दिख रही हैं. इस एक्ट्रेस को पहचानने में बड़े-बड़े दिग्गज के पसीने छूट जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मां की गोद में नजर आ रही बच्ची है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर को बहुत पसंद किया जा रहा है, जिसमें वे अपनी मां संग दिख रही हैं. मां की गोद में नजर आने वाली ये छोटी बच्ची अपने समय में फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री थीं और आज भी इनकी अदायगी और खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है. क्या हुआ आप इन्हें पहचान पाए? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको एक छोटा सा हिंट दे देते हैं. यह बच्ची अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार और संजय दत्त तक को डेट कर चुकी हैं. क्या हुआ अब पहचाना? अब भी नहीं, तो बता दें ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा हैं. 

इस फोटो में रेखा को अपनी मां पुष्पावली की गोद में देखा जा सकता है. रेखा की मां भी एक मशहूर अभिनेत्री थीं, जबकि उनके पिता जेमिनी गणेशन दिग्गज अभिनेता. माता-पिता के अलगाव के बाद सारी जिम्मेदारी रेखा पर आ गई थी. रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है. वे 10 अक्टूबर, 1954 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में जन्मी थीं. लंबे समय से रेखा भले ही फिल्मी दुनिया से दूर चल रही हों, लेकिन वे अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 

रेखा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस की थी. उन्हें सबसे पहले फिल्म 'रंगुला रत्नम' में देखा गया था. वहीं हिंदी सिनेमा में बतौर हीरोइन वे पहली बार साल 1970 की फिल्म 'सावन भादो' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता नवीन निश्चल मुख्यभूमिका में थे. रेखा कई प्रतिष्ठित अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं. साल 2010 में वे पद्मश्री से भी सम्मानित की गई थीं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS