इस बच्चे को पहचानने में बड़े-बड़े धुरंधरों के छूटे पसीने, बॉलीवुड का सबसे बिजी स्टार है ये बच्चा...आपने पहचाना?

एक बच्चे की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो आज के समय में बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा है और जिसकी हर फिल्म करोड़ों में कमाई करती है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
बॉलीवुड का सबसे बिजी स्टार है ये बच्चा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के बारे में जानने के लिए बॉलीवुड लवर्स बहुत उत्सुक रहते हैं. वे इनके बारे में हर एक छोटी से लेकर बड़ी जानकारी रखना चाहते हैं. लोग यह बात जानने में बहुत दिलचस्पी रखते हैं कि उनके चहेते सितारे की लाइफस्टाइल कैसी है, वे कहां घूमने जाते हैं, उनकी अपकमिंग फिल्में कौन सी है और वे बचपन में कैसे दिखा करते थे. इस तरह की तमाम बातें जानने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड रहते हैं. ऐसे में एक बच्चे की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो आज के समय में बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा है.

पहचाना क्या आपने? यदि नहीं, तो बता दें कि फोटो में नजर आने वाला यह बच्चा और कोई नहीं बल्कि खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार हैं. जी हां, अक्षय कुमार की ये बचपन की फोटो लोगों को खासा पसंद आ रही है और वे इस फोटो को देखने के बाद नाम गेस करने में लगे हुए हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहली नजर में ही अभिनेता को पहचान लिया है.

Advertisement

आज के समय में अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. अक्षय एक साल में कई फिल्में करते हैं और उनकी सभी फिल्में करोड़ों में कमाई करती है. आने वाले समय में भी अक्षय कुमार कुछ बेहतरीन फिल्मों जैसे अतरंगी रे, पृथ्वीराज चौहान, सूर्यवंशी, रामसेतु और बच्चन पांडे में दिखाई देने वाले हैं. आखिरी बार अक्षय कुमार को बेल बॉटम में देखा गया था. 

Advertisement

Review वीडियो को भी देखें : A Quiet Place Part II' Review: लौट आए आवाज सुनकर शिकार करने वाले जानवर, जानें कैसी है Emily Blunt की फिल्म

Advertisement

Featured Video Of The Day
2 माह पहले शादी, फिर अचानक महामंडलेश्वर क्यों बनीं ममता वशिष्ठ?