विराट, रोहित और मैक्सवेल की तरह बॉल को हवा में उड़ाता ये नन्हा खिलाड़ी, अमिताभ बच्चन भी बोल चुके हैं- क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में

टीम इंडिया के मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारे भी काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक पुराना पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विराट कोहली, रोहित शर्मा और ग्ले मैक्सवेल की तरह बॉल को हवा में उड़ाता ये नन्हा खिलाड़ी
नई दिल्ली:

इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 की चर्चा चारों ओर है. टीम इंडिया सेमी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया भी सेमी फाइनल में पहुंच गई है. वर्ल्ड कप 2023 की दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया लगातार मैच जीत रही है. अब तक इंडिया की किसी भी मैच में हार नहीं मिली है. टीम इंडिया के मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारे भी काफी एक्साइटेड हैं. इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का एक पुराना पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

एक्टर का यह पोस्ट एक बच्चे का वीडियो है, जिसे अमिताभ बच्चन ने इस साल मई में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. वीडियो में छोटा बच्चा अपने घर में क्रिकेट खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह कवर ड्राइव मारता हुआ नजर आ रहा है. बच्चे की इस बैटिंग को देख अमिताभ बच्चन खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने भी उसकी तारीफ की. बिग बी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत सुरक्षित हाथों में है.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन का एक बार फिर से यह पोस्ट वायरल हो रहा है. बिग बी के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें वीडियो की तो बच्चा विराट कोहली की तरह कवर ड्राइव तो रोहित शर्मा और धोनी के तरह शोट मारता हुआ नजर आ रहा है. बैटिंग करते हुए बच्चे का अंदाज काफी अलग और शानदार लग रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर बच्चे की बैटिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 के लिए Jan Suraj की पहली लिस्ट जारी | Khabron Ki Khabar | Sumit Awasthi