मां की गोद में खेल रहा बच्चा कहलाता है पैसे छापने की मशीन, इनकी पॉपुलैरिटी के आगे बड़े-बड़े तीस मार खान भरते हैं पानी, पहचाना क्या?

मां की गोद में खेल रहा बच्चा आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है. इनकी पॉपुलैरिटी के आगे बड़े-बड़े स्टार्स फेल हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कौन है मां की गोद में नजर आ रहा बच्चा?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन के दिनों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैन्स को भी अपने फेवरेट सितारों की चाइल्डहुड फोटो देखना खूब पसंद है. ऐसी ही एक तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसे पहचानने की जद्दोजहद में लोग लग गए हैं. जहां कुछ लोग फोटो देखकर इस सुपरस्टार को पहचान जा रहे हैं, वहीं कुछ लोग माथापच्ची करने के बाद भी इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. क्या आपने पहचाना की मां की गोद में नजर आने वाला ये बच्चा कौन है? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं..

बता दें, मां की गोद में नजर आने वाला ये छोटा बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हैं. जी हां, ये फोटो सलमान खान की है, जिन्हें उनकी मां सलमा खान ने अपनी गोद में उठाया हुआ है. इस फोटो में सलमान काफी छोटे और प्यारे नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर लोग जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

बात करें सलमान खान की तो उन्हें आखिरी बार दिशा पटानी के साथ फिल्म ‘राधे' में देखा गया था. यह फिल्म पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में नाकाम रही थी. वहीं अब जल्द ही एक्टर 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं. आने वाले दिनों में सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में भी दिखाई देंगे.

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Ashoka Stambh मुद्दे पर Mehbooba-Omar साथ! |Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail