नीली कमीज में नाच रहा यह बच्चा बड़ा होकर बना विजय दीनानाथ चौहान, नाम बताएं तो कहलाएंगे चैंपियन

एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें आज के सुपरस्टार नीली कमीज में झूमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर भी है. लेकिन दोनों ही के बचपन का यह वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
इस वीडियो में डांस कर रहा कौन है यह सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों के बचपन के वीडियो और फोटो उनके फैन्स को खूब पसंद आती हैं. कई बार तो ऐसा मौका आता है, जहां उन्हें अनुमान लगाना पड़ता है कि यह एक्टर कौन है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें आज के सुपरस्टार नीली कमीज में झूमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर भी है. लेकिन दोनों ही के बचपन का यह वीडियो है. इस सुपरस्टार ने 'अग्निपथ' में विजय दीनानाथ चौहान का लीड किरदार निभाया था. 

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की. आज ऋतिक रोशन का जन्मदिन है. ऋतिक रोशन 38 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनका डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक पार्टी में जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ एकता कपूर भी हैं. दोनों का ही बचपन का वीडियो है, और वह इस वीडियों में झूमकर डांस कर रहे हैं. फैन्स ऋतिक रोशन के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

ऋतिक रोशन ने अग्निपथ फिल्म में विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था. इस किरदार को खूब पसंद किया गया था. ऋतिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें विक्रम वेधा और फाइटर शामिल हैं. फाइटर में वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. यह एक्शन फिल्म है. जबकि विक्रम वेधा में वह सैफ अली खान और राधिका आप्टे के साथ दिखेंगे. 

Advertisement

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत

Featured Video Of The Day
Kota News: कोटा में एक छात्र ने की खुदकुशी, JEE Advance से 2 दिन पहले किया सुसाइड