दीवाली का वीकेंड बॉलीवुड में हमेशा बड़ी फिल्मों के लिए खास माना जाता है, जहां सुपरस्टार्स की फिल्में धूम मचाती हैं. कुछ सितारों के लिए दीवाली बेहद खास होती है क्योंकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं. लेकिन कुछ कलाकारों के लिए बहुत बार दीवाली किसी सन्नाटे से कम नहीं होती है, जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होती हैं. आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी और इस फिल्म में बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार रहा है.
यह फिल्म थी 2018 में रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, जिसे विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया था. इसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे थे. यह पहली बार था जब आमिर और बिग बी एक साथ स्क्रीन पर नजर आए. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था, जिसने उम्मीदें बहुत बढ़ा दी थीं.
फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की, लेकिन इसके बाद कहानी पलट गई. खराब रिव्यूज और नेगेटिव बातों के चलते फिल्म की कमाई चौथे दिन सिर्फ 6 करोड़ तक सिमट गई. हर दिन कमाई गिरती गई और आखिरकार फिल्म ने भारत में 151 करोड़ का नेट कलेक्शन और दुनियाभर में 322 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया. इतने बड़े बजट के सामने यह आंकड़ा बहुत निराशाजनक था. दूसरे हफ्ते में तो कई शो खाली चल रहे थे, जिसके लिए सिनेमाघर मालिकों ने यशराज फिल्म्स और आमिर खान को जिम्मेदार ठहराया.
2019 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने फिल्म की असफलता की पूरी जिम्मेदारी ली और माफी मांगी. उन्होंने कहा, "मैं अपने काम के लिए हमेशा खुद को जिम्मेदार मानता हूं. पिछले 18-19 सालों में मेरी कोई फिल्म इतनी बुरी तरह नहीं गिरी थी. इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन हम उन पर खरे नहीं उतरे. मुझे बहुत दुख हुआ और मैंने सोचा कि मुझे इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए और लोगों से माफी मांगनी चाहिए."