शापित कहलाती थी ये हॉरर फिल्म! ट्रेलर था सिनेमाघरों में बैन, एक्ट्रेस को मिली धमकी, रिलीज के बाद एक्टर पर लगा मर्डर का इल्जाम

कई हॉरर फिल्मों से जुड़े ऐसे किस्से हैं जिसमें दर्शक कई दिनों तक डरे और सहमे रहे. कुछ को थेरेपी तक की जरूरत पड़ गई. ऐसी ही एक फिल्म है जिसे शापित मूवी तक कह दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
horror film: इस हॉरर फिल्म को कहा जाता है शापित
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 1973 में रिलीज "द एग्जोरसिस्ट" को सबसे डरावनी फिल्मों में एक माना जाता है.
  • फिल्म का ट्रेलर इतना डरावना था कि कई सिनेमाघरों ने इसे बैन कर दिया.
  • एक्ट्रेस लिंडा ब्लेयर को धार्मिक कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकियां मिलीं.
  • फिल्म से जुड़े लोगों के अजीब हादसों ने इसके शापित होने की अफवाहों को बढ़ावा दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हॉरर फिल्में महज तीन घंटे का एंटरटेनमेंट नहीं होता. कई बार फिल्म का खौफ दर्शकों के थ्रिल चढ़ कर बोलने लगता है. कई हॉरर फिल्मों से जुड़े ऐसे किस्से हैं जिसमें दर्शक कई दिनों तक डरे और सहमे रहे. कुछ को थेरेपी तक की जरूरत पड़ गई. ऐसी ही एक फिल्म है जिसे शापित मूवी तक कह दिया गया था. ऐसी ही हॉरर फिल्मों की बात करें तो द एग्जोरसिस्ट  का नाम सबसे पहले लिया जाता है. 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब भी सबसे डरावनी फिल्मों में गिना जाता है. लेकिन इस फिल्म की डरावनी कहानी के साथ ही इसके पीछे भी कई खौफनाक किस्से जुड़े हुए हैं.

इतना डरावना था ट्रेलर कि थिएटर में बैन करना पड़ा

इस फिल्म का ओरिजिनल टीजर ट्रेलर भी किसी फिल्म से कम डरावना नहीं था. ट्रेलर में सिर्फ एक सफेद चेहरे वाला भूत अंधेरे में झलकता था. ट्रेलर में कोई कहानी नहीं दिखाई गई, बस अंधेरे और भूत की झलक भर दिखाई गई थी, जो लोगों के रोंगटे खड़े कर देती थी. यही वजह थी कि कई सिनेमाघरों ने इस ट्रेलर को बहुत ज्यादा डरावना मानते हुए बैन कर दिया था.

एक्ट्रेस को मिली थीं जान से मारने की धमकियां 

इस फिल्म में लिंडा ब्लेयर ने मुख्य किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ गईं. धार्मिक कट्टरपंथियों ने फिल्म पर शैतान की महिमा गान करने का आरोप लगाया और लिंडा ब्लेयर को जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं. हालात इतने बिगड़ गए कि Warner Bros. को लिंडा के लिए छह महीने तक बॉडीगार्ड्स रखने पड़े.

इस वजह से भी 'शापित' कहलाती है ये फिल्म

फिल्म के साथ एक और डरावनी कहानी जुड़ी है. फिल्म में एक छोटे से सीन में रेडियोलॉजी टेक्नीशियन का किरदार निभाने वाले Paul Bateson को फिल्म रिलीज के 6 साल बाद हत्या के मामले में दोषी पाया गया. उसने एक फिल्म रिपोर्टर की हत्या कर दी थी. इसके बाद फिल्म को लेकर अफवाहें और तेज हो गईं कि द एग्जोरसिस्ट  एक शापित फिल्म है. कई ऐसे किस्से भी सामने आए कि फिल्म से जुड़े लोग अजीब हादसों का शिकार हुए, जिससे इसकी शापित फिल्म वाली छवि और गहरी होती गई.


 

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final BREAKING NEWS: एशिया कप जीतने के बाद Team India ने Trophy नहीं ली
Topics mentioned in this article