1973 में रिलीज "द एग्जोरसिस्ट" को सबसे डरावनी फिल्मों में एक माना जाता है. फिल्म का ट्रेलर इतना डरावना था कि कई सिनेमाघरों ने इसे बैन कर दिया. एक्ट्रेस लिंडा ब्लेयर को धार्मिक कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकियां मिलीं. फिल्म से जुड़े लोगों के अजीब हादसों ने इसके शापित होने की अफवाहों को बढ़ावा दिया.