कभी बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी ये हीरोइन, अपने साथ बेटी को भी बनाया सुपरस्टार, भारत छोड़ पति गया पाकिस्तान

सायरा बानो अपने समय की मशहूर और टॉप अभिनेत्री थीं. उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सायरा की मां नसीम बानो भी बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कभी बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी ये हीरोइन
नई दिल्ली:

सायरा बानो अपने समय की मशहूर और टॉप अभिनेत्री थीं. उन्होंने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सायरा की मां नसीम बानो भी बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री थीं? जी हां, नसीम बानो भी अपनी बेटी की तरह बहुत खूबसूरत और प्रतिभाशाली थीं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने किरदारों से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. नसीम बानो एक समय ऐसा था कि वह बॉलीवुड की ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक थी. 

कहा जाता है कि जब सायरा बानो सिर्फ तीन साल की थीं, तब भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान उनके पिता मियां एहसान-उल-हक उन्हें छोड़कर पाकिस्तान चले गए. सायरा बानो के बचपन से ही बड़े-बड़े सपने थे. उनमें से एक था मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार से शादी करना, और दूसरा था बॉलीवुड की सुपरस्टार बनना. किस्मत ने उनका साथ दिया और दोनों सपने सच हो गए. सायरा बानो, नसीम बानो और फिल्म प्रोड्यूसर मियां एहसान-उल-हक की बेटी थीं. 

जब सायरा बानो छोटी थीं, तब उनकी मां नसीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया और अपने बच्चों के साथ इंग्लैंड चली गईं. कुछ समय बाद वे भारत लौटीं और फिर से फिल्मों में काम शुरू किया. जब सायरा बड़ी हुईं, तो उन्हें भी फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे. पहले नसीम बानो नहीं चाहती थीं कि सायरा फिल्मों में आएं, क्योंकि उनकी तुलना अपनी मां से हो सकती थी. लेकिन सायरा की खुशी और जुनून को देखकर नसीम ने उन्हें इजाजत दे दी. इसके लिए नसीम ने अपने सफल करियर को अपनी बेटी के लिए छोड़ दिया और सायरा के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी