अक्षय, सलमान, शाहरुख के साथ काम कर चुकी ये बच्ची बनी बॉलीवुड के अमीर घराने की बहू, कभी थी सबसे महंगी एक्ट्रेस...पहचाना क्या?

शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार तक शायद ही कोई ऐसा एक्टर होगा, जिसके साथ इस एक्ट्रेस ने काम नहीं किया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ये बच्ची आज है बॉलीवुड की सुपरस्टार
नई दिल्ली:

तस्वीर में दिख रही इस क्यूट सी प्यारी सी बच्ची को देखकर भला कौन ये अंदाजा लगा सकता है कि एक दिन ये बॉलीवुड की सेंसेशनल दीवा बनेगी, जिसकी अदाओं का सारा जमाना दीवाना हो जाएगा. बतौर एक टीवी वीजे इस एक्ट्रेस ने अपना करियर शुरू किया और देखते ही देखते फिल्मी दुनिया की सेंसेशनल क्वीन बन गई. शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार तक शायद ही कोई ऐसा एक्टर होगा, जिसके साथ इस दीवा ने डांस नहीं किया होगा. अपने लुक्स, डांस और स्टाइल के अलावा ये एक्ट्रेस अपने रिलेशन्स को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही है.

इस तरह हुआ पहला प्यार

ये एक्ट्रेस हैं मलाइका अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, बॉलीविड के नामी खान परिवार की बहू रही हैं. वो अरबाज खान की पत्नी थी. दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. दोनों ही एक दूसरे को पहली ही नजर में पसंद कर बैठे थे. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कई साल तक डेट किया. दोनों की डेटिंग करीब पांच साल तक चली. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. कपल का एक प्यारा सा बेटा भी हुआ. इसके बाद दोनों ने कई साल हैप्पी फैमिली की तरह बिताए. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने कुछ फिल्मों को साथ में प्रोड्यूस भी किया. 

12 साल छोटे एक्टर से हुआ प्यार

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के रिश्ते में दरार आई अर्जुन कपूर की एंट्री के बाद. ये अटकलों लगने लगीं कि दोनों के बीच अफेयर है, जिस वजह से अरबाज खान ने मलाइका अऱोरा को तलाक भी दे दिया. अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा से 12 साल छोटे हैं. इतने छोटे एक्टर से अफेयर के चलते कई बार मलाइका अरोड़ा कई बार ट्रोल भी हुईं. ये बात अलग है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने कभी इस रिश्ते को कभी एक्सेप्ट नहीं किया और न ही कभी खारिज नहीं किया. हालांकि मलाइका अरोड़ा के इस रिश्ते में भी ब्रेकअप की खबरें आम हो चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
CM Yogi के शहर में I Love Mohammed Poster में 'सिर कटाएंगे' के नारे! Gorakhpur में कौन फैला रहा नफरत