मां के कंधे पर बैठी यह बच्ची आज है सुपरस्टार और कर चुकी है हॉलीवुड में काम, बता देंगे नाम तो कहलाएंगे खिलाड़ी

अपनी मां के कंधे पर बैठी यह बच्ची आज के टाइम में एक सुपरस्टार है, जो हॉलीवुड में भी काम कर चुकी है. ये ऐश्वर्या, प्रियंका, दीपिका में से कोई नहीं है. क्या आप इनका नाम बता सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मां के कंधे पर बैठी यह बच्ची आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. जैसे ही तस्वीरें सामने आ रही हैं लोग उन्हें पहचानने की जद्दोजहद में जुट जा रहे हैं. अब तक आपने कई फिल्मी सितारों के बचपन की फोटो को इंटरनेट पर देखा होगा. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम आपके लिए एक और सेलेब्रिटी के बचपन की फोटो लेकर आए हैं, जिनका नाम बताने में यकीनन आपके तोते उड़ जाएंगे.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में वे अपनी मां के साथ दिखाई दे रही हैं. फोटो में इन्हें अपनी मां के कंधे पर बैठे हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में बच्ची खिलखिलाकर हंस रही है. क्या हुआ पहचान पाए आप इन्हें? अगर नहीं तो बता दें कि ये एक्ट्रेस हॉलीवुड में भी काम कर चुकी है. अब भी नहीं पहचाना? तो चलिए हम ही आपको बता देते हैं. फोटो में नजर आने वाली बच्ची और कोई नहीं बल्कि हुमा कुरैशी हैं. फोटो में हुमा कुरैशी अपनी मां के कंधे पर बैठी नजर आ रही हैं. 

हुमा कुरैशी ने सुपरहिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वसेपुर' से बॉलीवुड में कदम रहे थे. इसके बाद हुमा कई हिट फिल्मों में नजर आईं. हुमा कुरैशी हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'आर्मी ऑफ द डेड' में भी दिखाई दी हैं. हुमा के भाई साकिब सलीम भी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. वे 'मेरे डैड की मारुती' में बतौर हीरो देखे गए थे. 

Advertisement

ये भी देखें: मुंबई: अभिनेत्री दिशा पटानी आईं नजर, मैंचिंग क्रॉप टॉप के साथ बैगी पैंट्स में दिखीं

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: आप पैसा कहां लगाएंगे, बजट के बाद का पूरा गणित | Budget Analysis | Income Tax Slab