मीना कुमारी के साथ दिख रही ये लड़की रही चुकी है बॉलीवुड की सुपरहिट मां, एक्टिंग से हर किसी को कर देती थी इमोशनल, आपने पहचाना ?

बॉलीवुड में 200 से अधिक फिल्में कर चुकीं इस अभिनेत्री ने महज 16 साल की उम्र से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. अपने करियर में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मीना कुमारी के साथ नजर आ रही यह लड़की रही हैं 90 के दशक की सबसे चर्चित मां
नई दिल्ली:

ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी को थामें तस्वीर में दिख रही इस यंग लड़की ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया और ये हिन्दी फिल्मों की सबसे मशहूर ‘मां' के तौर पर जानी गईं. सरल-साधारण सी दिखने वाली इस अभिनेत्री ने पर्दे पर ममता की ऐसी बौछार की कि दर्शकों ने सच में इनमें अपनी मां की झलक पाई. बॉलीवुड में 200 से अधिक फिल्में कर चुकीं इस अभिनेत्री ने महज 16 साल की उम्र से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. अपने करियर में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं ये अदाकारा 1968 में आई फिल्म ‘बहारों की मंजिल' में मीना कुमारी के साथ नजर आई थीं.

A post shared by bollywoodyaadein (@bollywoodyaadein)

ऐसे मिला पहला मौका

तस्वीर में दिख रही ये लड़की और कोई नहीं बल्कि फरीदा जलाज हैं, जो बॉलीवुड और टीवी की सबसे फेमस मां रही हैं. फरीदा ने 1963 में बॉलीवुड में एंट्री की थी. 16 साल की उम्र में उन्हें फिल्म 'तकदीर' के साथ पहला ब्रेक मिला. इस फिल्म के पीछे भी एक कहानी है, दरअसल फरीदा ने एक टैलेंट हंट के बाद फिल्म में अपना किरदार पाया. 1956 में एक टैलेंट हंट ऑर्गनाइज हुआ, इसे यूनाइटेड फिल्म प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेयर ने करवाया था. इसके जज बिमल रॉय, बी.आर. चोपड़ा, जी.पी. सिप्पी, नासिर हुसैन, ओम प्रकाश मेहरा और शक्ति सामंत. कुल 10 हजार में से महज 8 लोग सेलेक्ट किए गए थे और फरीदा जलाल उनमें से एक थीं. उनके बाद ही उन्हें राजश्री प्रोडक्शंस के ताराचंद बड़जात्या ने फिल्म 'तक़दीर' ऑफर की.

सिनेमा की सबसे सफल 'मां'

इसके बाद फरीदा 'अराधना', 'मजबूर' और 'बॉबी', जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं. उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल निभाया, हालांकि सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्हें मां के किरदारों ने दिखाई. उन्होंने फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल की मां तो वहीं लाडला में अनिल कपूर की मदर का किरदार निभाया. कुछ-कुछ होता है में एक बार फिर उन्हें मां के रोल में काफी पसंद किया गया, ऐसी ही ढेरों फिल्मों में वह ममता की मूरत बनी नजर आईं.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया