भाई के साथ दिख रही यह बच्ची बड़ी होकर दिखती है बेहद ग्लैमरस, इसकी आवाज के दीवाने हैं लाखों-करोड़ों फैंस- क्या आपने पहचाना?

हम अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में हर बात जानना चाहता हैं, ये भी कि वो बचपन में कैसे दिखा करते थे. आज हम बॉलीवुड से जुड़ी एक ऐसी गायिका की बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं, जिनकी आवाज कोयल सी मीठी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भाई के साथ दिख रही यह बच्ची बड़ी होकर दिखती है बेहद ग्लैमरस
नई दिल्ली:

हम अपने फेवरेट स्टार्स के बारे में हर बात जानना चाहता हैं, ये भी कि वो बचपन में कैसे दिखा करते थे. आज हम बॉलीवुड से जुड़ी एक ऐसी गायिका की बचपन की तस्वीर लेकर आए हैं, जिनकी आवाज कोयल सी मीठी है. स्वर्गीय लगा मंगेशकर को अपना आदर्श मानने वाली ये सिंगर आज लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. बचपन में चेहरे पर दिख रही मासूमियत आज भी बरकरार है. ये सिंगर आज भी बेहद मासूम नजर आती हैं, लेकिन जब ये गाती हैं तो जैसे सुनने वाला कहीं खो जाता है. क्या आपने इस सिंगर को पहचाना. जी, हां तस्वीर में दिख रही ये बच्ची आज की मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल हैं.

इस तस्वीर में नन्हीं श्रेया अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. मां ने प्यार से श्रेया को गोद में उठाया है, लेकिन श्रेया की नजर कैमरे की ओर है. बचपन में नटखट स्वभाव की श्रेया आज खुद एक बच्चे की मां हैं.

श्रेया घोषाल के बेटे की तस्वीर को देखने पर उनकी बचपन की झलक नजर आती हैं. श्रेया का बेटा देव्यान काफी कुछ अपनी की तरह नजर आता है. श्रेया अक्सर बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

Advertisement

श्रेया घोषाल भले ही पर्दे के पीछे रहकर अभिनेत्रियों के लिए आवाज देती हैं, लेकिन खूबसूरती के मामले में ये गायिका बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं. खूबसूरत सा चेहरा और फिट बॉडी, श्रेया हर मामले में परफेक्ट हैं.

Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?