पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का जीना मुश्किल करने वाली है फोटो में नजर आ रही ये बच्ची, पहली फिल्म में रेत दिया था पति का गला

आज हम आपको साउथ की एक एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं, जो 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन का जीना मुश्किल करने वाली हैं. तस्वीर में नजर आ रही यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि पुष्पा एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन का जीना करेगी मुश्किल ये छोटी बच्ची, फोटो- instagram/itsme_anasuya
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और साउथ के कई कलाकारों की बचपन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. यह कलाकार फैंस के लिए अपनी बचपन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. ऐसे ही आज हम आपको साउथ की एक एक्ट्रेस से रूबरू करवाते हैं, जो 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन का जीना मुश्किल करने वाली हैं. तस्वीर में नजर आ रही यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि पुष्पा एक्ट्रेस अनसूया भारद्वाज है. अनसूया भारद्वाज अब 38 साल की हैं और साउथ की टॉप एक्ट्रेस में उनकी गिनती हैं. 

अनसूया भारद्वाज ने साउथ की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता है. लेकिन 2021 में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं जब फिल्म पुष्पा में उन्होंने द्रचयानी उर्फ द्रच का रोल किया है. अनसूया भारद्वाज ने फिल्म में हैरान कर देने वाला रोल किया. जब वह पुष्पा से बदला लेने के लिए अपनी ही पति का गला रेत देती है. पुष्पा के बाद 'पुष्पा 2: द रूल' में भी अनसूया भारद्वाज का द्रच वाला किरदार दिखने वाला है. जो फिल्म में अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ाती हुई नजर आएगी. 

पुष्पा के अलावा भी अनसूया भारद्वाज कई फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखा चुकी हैं. आखिरी बार वह फिल्म रजाकार में नजर आई थीं. उनकी यह फिल्म इस साल मार्च में रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया. बात करें फिल्म पुष्पा 2 की तो यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बीते दिनों फिल्म से जुड़ा पहला टीजर सामने आई था, जिसमें अल्लू अर्जुन का बेहद अलग लुक देखने को मिलेगा था. इसके अलावा पुष्पा 2 का पहला ओडियो गाना भी रिलीज हो चुका है. 

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला