गजरे वाली लड़की के साथ सिंपल साड़ी में दिख रही है ये लड़की एक जमाने में थी बॉलीवुड की शान, बनी फिल्मों के साथ राजनीति में बड़ा नाम, पहचाना क्या ?

कभी एक डांसर के तौर पर महज 14 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इस अभिनेत्री ने दो दशक से अधिक समय तक बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाए रखा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ये लड़की हैं बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार
नई दिल्ली:

सिंपल सी साड़ी में लिपटी ये मासूम सी दिख रही लड़की बॉलीवुड के बीते जमाने की सुपरस्टार हैं. हिंदी सिनेमा में इनकी खूबसूरती की चर्चा होती रही और इन्हें बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता रहा. अपनी एक्टिंग के साथ ही इन्हें अपने डांस के लिए भी पहचाना गया और आज तो ये राजनीति का बड़ा चेहरा बन गई हैं. कभी एक डांसर के तौर पर महज 14 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली इस अभिनेत्री ने दो दशक से अधिक समय तक बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाए रखा.

तस्वीर में बेहद आम सी दिख रही इस अदाकारा ने ग्लैमरस रोल्स से लेकर संजीदा किरदारों तक हर तरह के रोल्स किए. चाहे अमिताभ बच्चन हो या जितेंद्र या राजेश खन्ना इस अभिनेत्री ने हर सुपरस्टार के साथ स्क्रीन साझा किया. क्या अब आपने इन्हें पहचाना. सादी सी साड़ी में दिख रही ये लड़की जया प्रदा हैं. जया प्रदा आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और उनका रियल नेम जया नहीं बल्कि ललिता रानी है. बचपन से ही जया को डांस का शौक था, महज 14 साल की उम्र में जया ने तेलुगु फिल्म 'भूमि कोसम' में डांस किया था और इसी के साथ फिल्मों में पहला कदम रखा.

Advertisement
Advertisement

जया प्रदा ने साल 1979 से फिल्म ‘सरगम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने औलाद, स्वर्ग, घराना, तोहफा, घर-घर की कहानी, नया कदम और आखिरी रास्ता जैसी कई सारी शानदार फिल्में की और फिर एक दौर ऐसा आया कि वह बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. जया की खूबसूरती की लोग उपमा देने लगे और ये नाम बॉलीवुड का बड़ा नाम बन गया.

Advertisement
Advertisement

फिल्मों में दमदार पारी खेलने के बाद जयाप्रदा ने राजनीति के मैदान में भी हाथ आजमाया. दक्षिण से आने वाली जया प्रदा साल 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के रामपुर से चुनाव लड़ीं और जीत कर वो संसद पहुंचीं. लेकिन साल 2019 में जया ने सपा छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं.

जब रूसी पियानोवादक ने संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया

Featured Video Of The Day
नागा साधुओं के वीरता की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी... | Rani Lakshmibai