हो गया खुलासा, सनी देओल के घर ये लड़की बनकर आने वाली है बहू, करण देओल इस महीने करेंगे शादी

अभिनेता सनी देओल के घर में जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है. उनके बड़े बेटे करण देओल अगले महीने शादी करने वाले हैं. इस बात का खुलासा हाल ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ है. हालांकि इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि करण देओल किस लड़की के साथ सात फेरे लेने वाले हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सनी देओल के घर ये लड़की बनकर आने वाली है बहू
नई दिल्ली:

अभिनेता सनी देओल के घर में जल्द शादी की शहनाई बजने वाली है. उनके बड़े बेटे करण देओल अगले महीने शादी करने वाले हैं. इस बात का खुलासा हाल ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ है. हालांकि इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि करण देओल किस लड़की के साथ सात फेरे लेने वाले हैं, तो अब खुलासा हो गया है कि सनी देओल के बेटे ने किस लड़की को अपनी पत्नी के तौर पर चुनने के फैसला किया है. करण देओल की मंगेतर का नाम द्रिशा आचार्य है. 

खास बात यह है कि यह वह द्रिशा नहीं हैं जो फिल्मकार विमल रॉय की पोती हैं. अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान के अनुसार देओल परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया है कि करण देओल की मंगेतर द्रिशा आचार्य दुबई में रहती हैं और वह एक ट्रेवल एजेंसी में मैनेजर हैं. सूत्र ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हाल ही में द्रिशा आचार्य मुंबई आई हुई थीं. इसी दौरान करण देओल और द्रिशा आचार्य ने सगाई की थी. यह दोनों जल्द पब्लिक के सामने एक साथ आकर अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा करेंगे. 

बता दें कि करण देओल सनी देओल के बेटे और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते हैं. उन्होंने 2019 में फिल्म पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह सनी देओल द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म थी और सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित थी. करण देओल जल्द फिल्म अपने 2 में दिखाई देंगे, जिसमें दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल सहित उनके परिवार के सदस्य भी नजर आएंगे.

'द नाइट मैनेजर' के स्टार अनिल कपूर, आदित्य और शोभिता एक इवेंट में हुए स्पॉट

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत