बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब हीरोइन्स फिटनेस को लेकर सजग नहीं हुआ करती थीं. उस दौर में एक हीरोइन ऐसी आई, जो अपने ग्लैमर और स्मार्ट लुक के चलते भीड़ में सबसे अलग नजर आई. ये तस्वीर उसी एक्ट्रेस के बचपन की है. इस गोलू मोलू सी बच्ची को देखकर आपको शायद यकीन न हो कि ये बच्ची एक दौर में बॉलीवुड की सबसे हसीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं और आज 70 पार की उम्र के बावजूद उनकी फिटनेस, खूबसूरती के आगे कई बॉलीवुड एक्ट्रेस फेल नजर आती हैं.
ये बच्ची दरअसल जीनत अमान हैं, जो बचपन में इतनी गोलू मोलू और क्यूट हुआ करती थीं. लेकिन बड़ी होते होते इतनी फिट और ग्लैमरस हो गईं कि फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने पहुंच गईं. इस कॉन्टेस्ट में वो मिस इंडिया का खिताब नहीं जीत सकीं, लेकिन जिस पोजीशन पर रहीं उसे फर्स्ट प्रिंसेस कहा गया. इसके बाद उन्हें मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल पेजेंट में भेजा गया. जीनत अमान ने यहां अपने विजडम और खूबसूरती से ऐसे झंडे गाड़े कि वो खिताब लेकर ही वापस लौटीं. उनके नाम देश की पहली मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल होने का खिताब दर्ज है. इस खिताब को जीतने के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया.
खिताब जीतने के बाद जीनत अमान ने फिल्मों का रुख किया तो सही लेकिन उनकी पहली फिल्म से उन्हें खास कामयाबी नहीं मिली. उनकी पहली फिल्म थी द एविल विदिन, लेकिन ये फिल्म कुछ खास चली नहीं. इसके बाद आई दो और फिल्में हलचल और हंगामा. जीनत अमान के अलावा भारी भरकम स्टार कास्ट होने के बावजूद फिल्में फ्लॉप रही. लेकिन किस्मत अभी जीनत अमान से रूठी नहीं थी. तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद देवानंद ने उनसे संपर्क किया और हरे 'रामा हरे कृष्णा' फिल्म ऑफर की. इसके बाद जीनत अमान ने कभी अपने करियर में पलट कर नहीं देखा. अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स के दम पर उन्होंने उस दौर के हर दिग्गज हीरो के साथ फिल्में कीं और बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया.
जीनत अमान की शादीशुदा जिंदगी ने उन्हें कभी खुशी नहीं दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीनत अमान ने उस वक्त के सुपर स्टार संजय खान से गुपचुप शादी की थी. लेकिन शक के चलते संजय खान ने उन्हें इतना पीटा कि उनकी आंख पर चोट लग गई. इसके बाद एक्ट्रेस की दूसरी शादी मजहर खान से हुई. लेकिन इस शादी में भी जीनत अमान को खुशी नसीब नहीं हुई. बताया जाता है कि लंबी बीमारी के बाद मजहर खान का निधन हुआ तो ससुराल वालों ने जीनत अमान को अंतिम संस्कार में आने तक नहीं दिया. तीसरी शादी जीनत अमान ने अपने से ज्यादा उम्र के फासले वाले सरफराज जफर अहसान से की. लेकिन ये शादी भी टूट गई.
ये भी देखें: आलिया ने ऐसे किया रिएक्ट जब पैपराजी ने कहा तुम क्या मिले "अच्छा गाना है"