Tony Kakkar के 'कांटा लगा' पर इस लड़की ने किया शानदार डांस, यूजर्स ने यूं की तारीफ...Video वायरल

मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar), नेहा कक्कड़ और हनी सिंह का सॉन्ग 'कांटा लगा (Kanta Laga)' यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. अब इस गाने पर डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे टोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टोनी कक्कड़ ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar), नेहा कक्कड़ और हनी सिंह का सॉन्ग 'कांटा लगा (Kanta Laga)' यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है. इस गाने को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर भी इस गाने का खुमार है. कई लोग इस गाने पर अपने शानदार डांस वीडियो और रील्स बना रहे हैं. इसी बीच एक डांसर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इस वीडियो में वो लड़की टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के इसी सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.

ये वीडियो टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि, यह लड़की 'कांटा लगा (Kanta Laga)' सॉन्ग पर बेहद शानदार डांस कर रही है. इस वीडियो में इस लड़की ने लहंगा पहना हुआ है. इस वीडियो में इस डांसर ने बेहतरीन डांस स्टेप किए हैं. 

वहीं इस वीडियो के साथ टोनी ने कैप्शन में लिखा है 'TALENT Much love and respect'. वहीं यूजर्स इस डांस को देख इस डांसर की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा है 'Amazing', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत शानदार डांस'. इसी के साथ इस वीडियो पर अब तक 652 हजार से ज्यादा व्यूज और 85 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Stock Market Today: Adani Group के सभी Shares में लगातार तीसरे दिन भारी उछाल | Hindenburg | NDTV