इस लड़की ने पुष्पा के गाने ‘ऊ अंटावा’ पर सड़क पर किया ताबड़तोड़ डांस, देखने वालों की यूं लग गई भीड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लहंगा पहनकर खुले बालों में सड़क पर ही डांस करने लगती हैं. वह पुष्पा का गाना ‘ऊ अंटावा’ पर डांस करती दिख रही है, जो अल्लू अर्जुन और समांथा रूथ पर फिल्माया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पुष्पा के गाने पर लड़की ने किया डांस
नई दिल्ली:

Pushpa The Rise  फिल्म के रिलीज के काफी समय बाद भी इस फिल्म के डायलॉग्स और गानों की दीवानगी कम नहीं हुई है. लोग अब भी इस गाने पर धमाकेदार डांस करते हैं. इसके सभी गाने हिट रहे हैं और लोगों की जुबान पर चढ़ गए. आलम यह है कि इसके  गाने बजते ही लोगों के पैर अपने आप थिरकने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लहंगा पहनकर खुले बालों में सड़क पर ही डांस करने लगती हैं. वह पुष्पा का गाना ‘ऊ अंटावा' पर डांस करती दिख रही है, जो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और समांथा रूथ (Samantha Ruth Prabhu) पर फिल्माया गया था. 

वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पूरे जोश में डांस कर रही है. उसका डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं सभी डांस को खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं. लोग लड़की की एनर्जी देख कर खूद भी थिरकने लगते हैं. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और इस वीडियो पर अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

Advertisement

कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किया है. एक यूजर ने लिखा है. क्या एनर्जी है तो एक दूसरे य़ूजर ने लिखा है, समांथा को भी फेल कर दिया. वहीं कई यूजर ने फायर और दिल के इमोटिकॉन्स वीडियो पर शेयर किए हैं. 

Advertisement

रियल्टी शो डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर दिखीं मिताली राज जलवा


Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC