अगर आप में हुनर है तो सोशल मीडिया आपको स्टार बना सकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों डांस वीडियोज काफी पसंद किए जा रहे हैं. कभी किसी दुल्हन का डांस वायरल हो जाता है तो कभी कोई भरे बाजार में डांस कर फेमस हो जाता है. आज हम एक ऐसा डांस वीडियो दिखा रहे हैं, जिसका लोकेशन और डांस दोनों ही आपको इंप्रेस कर देगा. वीडियो में बैकग्राउंड बेहद खूबसूरत है और डांस भी कमाल का है.
शमशेरा के गाने पर किया कमाल का डांस
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में ये लड़की वाणी कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा' के सॉन्ग ‘फितूर' पर खूबसूरत डांस करती दिख रही है. गाने पर कंटेम्प्रेरी फॉर्म पर डांस करती इस लड़की को देख आप बस देखते ही रह जाएंगे. उसका डांस एकदम एफर्टलेस और फ्लो में नजर आ रहा है. इस डांस वीडियो की खास बात है इसका बैकग्राउंड और लोकेशन. वीडियो में पीछे बेहद खूबसूरत इमारत और लाइट्स नजर आ रहे हैं. ये कोई फॉरेन लोकेशन लग रहा है, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे लॉस वेगास बता रहे हैं.
A post shared by Diya Sengupta (@diya_sng)
यूजर्स ने की तारीफ
इंस्टाग्राम इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं यूजर्स कमेंट कर डांस और लोकेशन दोनों की ही तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत सुंदर लोकेशन और ड्रेस बेहद खूबसूरत है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वेगास में सुबह 5 बजे उठना, तैयार होना और एक सही जगह ढूंढ़ना.. क्या बात है, बेहद खूबसूरत.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'लोकेशन और डांस दोनों ही शानदार है.'
Featured Video Of The Day Bihar Crime News: NEET छात्रा की मौत या साजिश? Patna केस में बढ़ता रहस्य | Top News