पाकिस्तानी मूवी की रीमेक थी ये फिल्म, दो साल टलती रही रिलीज डेट, फिर इससे फ्लॉप एक्टर रातों-रात बना स्टार

हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी ही फिल्म दर्ज है. जो फ्लॉप हीरो के चक्कर में दो साल तक रिलीज के लिए तरसती रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाकिस्तानी मूवी की रीमेक थी ये फिल्म, दो साल टलती रही रिलीज डेट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में किसी सितारे पर फ्लॉप का टैग लगता है तो उसके करियर की गाड़ी थम सी जाती है. एक दौर ऐसा भी था जब कोई सितारा फ्लॉप होता था तो डिस्ट्रिब्यूटर्स उसकी फिल्म खरीदने को तैयार नहीं होते थे. जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज टलती चली जाती थी. हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी ही फिल्म दर्ज है. जो फ्लॉप हीरो के चक्कर में दो साल तक रिलीज के लिए तरसती रही. लेकिन जैसे तैसे जब फिल्म रिलीज हुई तो उसे नकारने वाले भी जरूर हैरान हुए होंगे. क्योंकि, फिल्म ने तो जबरदस्त कमाई की ही फिल्म के हीरो की भी तकदीर बदल गई.

ये थी वो फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम है प्यार झुकता नहीं. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे लीड रोल में थी. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा मूवी थी. जो एक अमीर लड़की और गरीब लड़के के प्यार की कहानी थी. ये फिल्म पाकिस्तानी मूवी आइना की रीमेक मूवी थी. फिल्म अपने दौर में इतनी पसंद की गई थी कि इसे बाद में कन्नड़ भाषा में नी बरेडा कादंबरी, तमिल में नान अदैमी इलै और तेलुगू में पचनी कपूरम नाम से बनाया गया था. 50 लाख रु. में बनी इस फिल्म ने 4.5 करोड़ रु. की कमाई की थी.

नहीं मिल रहे थे खरीदार

इस फिल्म से पहले मिथुन चक्रवर्ती का करियर डांवाडोल स्थिति में चल रहा था. उस दौर में उन पर फ्लॉप मूवी स्टार का टैग भी लग गया था. जिसकी वजह से डिस्ट्रिब्यूटर्स मिथुन चक्रवर्ती का नाम सुनते ही फिल्म खरीदने से बच रहे थे. आखिरकार फिल्म के प्रोड्यूसर केसी बोकाडिया ने खुद ही फिल्म रिलीज करने का फैसला किया. रिलीज होने के कुछ ही समय में फिल्म इस कदर हिट हुई की धड़ाधड़ कमाई करती चली गई. साल 1985 में फिल्म तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी भी बनी. और, सुपरफ्लॉप स्टार से मिथुन हिट सितारे बन गए.

Featured Video Of The Day
Indian Airforce Chief AP Singh ने PAK की बोलती बंद की | Operation Sindoor पर बताई सीक्रेट बात