मनोज कुमार की इस फिल्म ने दर्शकों को थियेटर तक आने को किया था मजबूर, मिले कई अवॉर्ड लेकिन दोस्ती भूल प्राण के फैसले ने था चौंकाया

दिवंगत एक्टर मनोज कुमार की सुपरस्टार प्राण के साथ दोस्ती बहुत गहरी थी. लेकिन फिल्म को लेकर एक फैसले ने खुद दोस्त को भी चौंका दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
This film of Manoj Kumar: मनोज कुमार की दोस्ती भूल जब प्राण ने लिया था ये फैसला
नई दिल्ली:

दिवंगत एक्टर मनोज कुमार, जिन्होंने आज यानी 4 अप्रैल 2025 को 87  की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि अपनी दोस्ती के लिए भी जाने जाते थे. प्राण के साथ उनकी दोस्ती ऐसी थी दोनों ने फिल्मी पर्दे पर साथ में तो खूब काम किया ही लेकिन दोस्ती भी बहुत शिद्दत से निभाई. हालांकि काम के प्रति अपने उसूलों को लेकर दोनों इतने पक्के थे कि गलत को गलत बताने में कभी उस दोस्ती का लिहाज नहीं किया. फिर भी इस दोस्ती पर कभी आंच भी नहीं आने दी. लेकिन क्या आपको बता है कि ऐसी ही एक फिल्म की है, जिसमें प्राण और मनोज कुमार ने साथ काम किया. लेकिन एक बात को लेकर प्राण के ख्याल इतने जुदा थे कि उन्होंने अवॉर्ड तक ठुकरा दिया.

फिल्म थी बेईमान

साल 1972 में रिलीज हुई बे-ईमान में मनोज कुमार लीड रोल में थे. तस्वीर में मुंह पर कपड़ा डालकर बैठे दिख रहे शख्स मनोज कुमार ही हैं और उनके बगल में खड़े हैं प्राण. फिल्म इस कदर हिट हुई थी कि उस साल की पांचवी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई. फिल्म को एक दो नहीं बल्कि कई कैटेगरी में फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिले. इसी फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी मिला. फिल्म के एक्टर मनोज कुमार को बेस्ट एक्टर, सोहनलाल कंवर को बेस्ट डायरेक्टर, शंकर जयकिशन को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, मुकेश को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर, वर्मा मलिक को बेस्ट लिरिसिस्ट और प्राण को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अवॉर्ड मिला.

Advertisement

लेकिन चौंकाने वाली बात यह थी कि प्राण ने फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड ठुकरा दिया था क्योंकि उनका मानना ये था कि फिल्म का म्यूजिक बेहद औसत है. जबकि उसी  साल रिलीज हुई फिल्म पाकीजा का म्यूजिक उन्हें बहुत पसंद आया था. उनका मानना था कि पाकीजा के म्यूजिक के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड गुलाम मोहम्मद को मिलना चाहिए था. आपको बता दें कि इसी के बाद से अवॉर्ड्स के बंटना सवालों के घेरे में आया था.

Advertisement

गौरतलब है कि आज मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. लेकिन वह फैंस के दिलों में उनके जाने के बाद भी रहेंगे. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से
Topics mentioned in this article