23 साल पहले अमिताभ बच्चन- अक्षय कुमार की इस फिल्म की एंडिंग थी देश और विदेश में अलग-अलग, डायरेक्टर ने किया खुलासा

17 करोड़ के बजट में 33 करोड़ पार की कमाई करने वाली आंखें फिल्म को लेकर 23 साल बाद डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने खुलासा किया कि फिल्म के लिए उन्होंने दो क्लाइमेक्स बनाए थे. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
film of Amitabh Bachchan Akshay Kumar 2002 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी आंखें
नई दिल्ली:

विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के उन फिल्ममेकर्स में से हैं, जिन्होंने हमेशा कुछ हटके और दमदार कहानियां पेश की हैं. उनकी फिल्में सिर्फ एंटरटेन नहीं करतीं, बल्कि लंबे समय तक याद भी रह जाती हैं. ऐसी ही एक फिल्म थी आंखें, जो आज से पूरे 23 साल पहले रिलीज हुई थी. अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे दमदार कलाकारों के साथ ये फिल्म एक थ्रिलर-कॉमेडी का बेहतरीन उदाहरण बनी थी. इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्कि इसकी कहानी और क्लाइमेक्स ने सभी को सीट से बांधकर रखा था. फिल्म ने 17 करोड़ के बजट में 33 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विपुल शाह ने आंखें के लिए दो अलग-अलग क्लाइमेक्स शूट किए थे?

हां, विपुल अमृतलाल शाह की आंखें के दो अलग-अलग एंडिंग्स रखे गए थे, एक इंडियन ऑडियंस के लिए और दूसरी इंटरनेशनल दर्शकों के लिए. मेकर्स को लगा था कि भारतीय दर्शक हमेशा चाहते हैं कि अंत में इंसाफ हो, इसलिए इंडिया वाले वर्जन में अमिताभ बच्चन का किरदार पछताता है और आखिर में गिरफ्तार हो जाता है. इससे लोगों को तसल्ली वाला अंत मिला. 

लेकिन विदेशों में रिलीज हुई आंखें की कटिंग थोड़ी अलग थी—इसमें एंड थोड़ा डार्क रखा गया. अमिताभ बच्चन वाला किरदार पुलिस को घूस देकर बच निकलता है और फिर अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल के पीछे पड़ जाता है. इस ट्विस्ट ने फिल्म की कहानी में और सस्पेंस भर दिया था. ऐसे दो अलग-अलग एंड के साथ आंखें अपने टाइम की वाकई अनोखी फिल्म बन गई थी.

Advertisement

आंखें की कहानी एक नाराज़ बैंक मैनेजर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन नेत्रहीन लोगों को बैंक लूटने की ट्रेनिंग देता है. इस दमदार थ्रिलर को विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया था और गौरांग दोषी इसके प्रोड्यूसर थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सुष्मिता सेन, अर्जुन रामपाल और परेश रावल जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.

Advertisement

बता दें, विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म हिसाब के साथ वापस आ रहे हैं, जो सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज के सहयोग से बनाई जा रही है. इस फिल्म को विपुल शाह ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है, वहीं आशीन ए शाह को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह लीड रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Politics: क्या यमुना की सफाई सिर्फ कागजी? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल