सोशल मीडिया पर सामने आया 'जवान' से शाहरुख खान का फाइट सीन ? किंग खान का एक्शन देख भूल जाएंगे पठान को

पठान की शानदार सफलता के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस किंग खान की इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से एक्साइटेड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्या लीक हो गया है जवान का फाइटिंग सीन?
नई दिल्ली:

फिल्म पठान की शानदार सफलता के बाद बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के फैंस उनकी अगली फिल्म जवान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस किंग खान की इस फिल्म को लेकर लंबे वक्त से एक्साइटेड हैं. फिल्म जवान की शूटिंग के सेट से शाहरुख खान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई चुकी हैं, जिन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. इस बीच शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर फिल्म जवान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. 

वीडियो में शाहरुख खान का एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है. किंग खान के वीडियो को एसआरके नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख खान को ब्लैक शर्ट और जींस में देखा जा सकता है. मुंह में सिगरेट दबाए वह दुश्मनों को बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान का एक्शन अंदाज देखते ही बन रहा है. फैंस इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे है.

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म जवान का निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक एटली कर रहे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने फिल्म जवान की शूटिंग चेन्नई में की. चेन्नई जाते वक्त किंग खान की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: PM आवास पर सेना प्रमुखों और NSA के साथ अहम बैठक जारी | Breaking News