मुस्लिम परिवार में जन्म, सिख से शादी के लिए बगावत, कैंसर भी नहीं कर सका पस्त...गुड़िया जैसी इस बच्ची को पहचाना क्या?

फोटो में गुड़िया सी दिख रही इस बच्ची ने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष झेले हैं. आज के समय में ये बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस है ये बच्ची
नई दिल्ली:

इस मासूम सी शक्ल को देखकर ये भला कौन अंदाजा लगा सकता है कि उम्र की एक दहलीज बाद इस बच्ची ने ढेरों संघर्ष देखे हैं. सिर्फ देखे ही नहीं जीते भी हैं. पहले जंग लड़ी ब्यूटी क्वीन का ताज जीतने के लिए और उसमें सफल भी हुईं. जब बात शादी की आई तो उसमें भी प्यार से ज्यादा ससुराल वालों से पंगे होते रहे. लेकिन उस जंग में भी इसे हरा पाना लोगों के लिए आसान नहीं था. उसके बाद फिल्मी पर्दे और राजनीति में किस्मत आजमाई. हर जगह संघर्ष के बाद आखिर में कैंसर ने इस बच्ची को अपनी गिरफ्त में ले लिया. लेकिन वो भी इस बच्ची के जिद्द को डिगा नहीं सका. क्या आपने पहचाना कौन है ये मासूम सी बच्ची, जो आज के समय में नामी स्टार हैं.

ये तस्वीर नफीसा अली के बचपन की तस्वीर है. नफीसा अली को आपने कई फिल्मों में देखा होगा. वो शशि कपूर के साथ जुनून मूवी में दिखाई दीं. अमिताभ बच्चन के साथ मेजर साब में नजर आईं. इसके अलावा लाइफ इन ए मेट्रो और यमला, पगला, दीवाना जैसी फिल्में भी नफीसा अली ने की. नफीसा अली ने फिल्मों में तो देर से मुकद्दर आजमाया. लेकिन उससे पहले वो साल 1972 से लेकर 1976 तक स्विमिंग चैंपियन रहीं.

Advertisement

बंगाली मुस्लिम परिवार में जन्मी नफीसा अली को जिंदगी में सच्चा प्यार तो मिला लेकिन उस प्यार का साथ आसानी से नहीं मिला. उन्होंने घर वालों की मर्जी के खिलाफ पोलो खिलाड़ी रविंद्र सिंह सोढ़ी से शादी की. बताते हैं कि उनकी शादी से उनकी सास खुश नहीं थी. नाराजगी के चलते उन्होंने नफीसा अली को अपने घर में घुसने तक नहीं दिया. हालांकि बाद में सबसे रिश्ते खुश गंवार हो गए. कुछ ही साल पहले उन्हें पता चला कि वो कैंसर जैसे मर्ज की शिकार हो चुकी हैं. हालांकि फाइटर स्पिरिट वाली नफीसा ने कैंसर से भी हार नहीं मानी.

Advertisement

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म रिव्यू

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध