फोटो में दिख रही यह लड़की है बॉलीवुड के दो बड़े खानदानों की लाडली, क्या आपने पहचाना ?

स्टार किड और एंटरप्रेन्योर नव्या नवेली का बॉलीवुड में अलग ही अट्रैक्शन है. वह श्वेता नंदा की बेटी है और अमिताभ बच्चन की पोती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फोटो में दिख रही यह लड़की है बॉलीवुड के दो बड़े खानदानों की लाडली, क्या आपने पहचाना ?
इस क्यूट सी बच्ची को क्या आपने पहचाना ?
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट सी फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में दिख रहीं लड़की बेहद प्यारी है. इस पर कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट्स किए हैं. इस पर सुहाना खान और गहराइयां स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी कमेंट किया है. हो सकता है आपने इस फोटो में दिख रही लड़की को आपने पहचान लिया हो और अगर आपने अभी तक नहीं पहचाना है तो बता दें, यह नव्या नवेली नंदा हैं. नव्या ने अपने इंस्टा हैंडल से यह फोटो शेयर की है. 

बता दें कि स्टार किड और एंटरप्रेन्योर नव्या नवेली का बॉलीवुड में अलग ही अट्रैक्शन है. वह श्वेता नंदा की बेटी है और अमिताभ बच्चन की पोती हैं. उनके भाई अगस्त्य सुहाना के साथ जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. नव्या की इंस्टाग्राम टाइमलाइन इन क्यूट तस्वीरों से भरी पड़ी है. नव्या ने अपने बचपन के दिनों का एक और  स्नैपशॉट शेयर किया है. पोस्ट में नव्या को ब्राउन कलर की स्कर्ट, स्टॉकिंग्स, हरे रंग के हेडबैंड और काले रंग के बकल वाले जूते के साथ ग्रे स्वेटर पहने हुए दिख रही हैं. उस छोटी सी उम्र में भी नव्या फोटो में काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं.  

Advertisement

नव्या की बीएफएफ सुहाना खान ने पोस्ट पर कमेंट किया है, उन्होंने लिखा, "क्यूटी." सोनाली बेंद्रे ने भी फोटो पर दो रेड दिल वाले इमोजी शेयर किए हैं. वहीं शनाया कपूर की मॉम महीप कपूर ने भी हार्ट-आई इमोजीस शेयर किए हैं.

Advertisement

वहीं नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने  इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की, जिसे नव्या ने लाइक कर दिया, उसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई थीं. नव्या नवेली नंदा ने आरा हेल्थ की सह-स्थापना की है और प्रोजेक्ट नवेली नाम से एनजीओ शुरू की है. 
 

Advertisement

ये भी देखें : Met Gala 2022: मेट गाला में नताशा पूनावाला का दिखा स्टाइलिश अंदाज

Featured Video Of The Day
Delhi में आज से 'ट्रिपल इंजन' की सरकार, Raja Iqbal Singh बने नए Delhi Mayor, जानें कितने मिले वोट