फोटो में दिख रही यह मासूम बच्ची है बॉलीवुड की सुपरस्टार, स्क्रीन पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से उड़ा देती है लोगों के होश, पहचाना ?

कई लोग तो इन स्टार के बचपन की फोटोज देखकर दंग रह जाते हैं कि क्या उनका फेवरेट स्टार बचपन में इतना क्यूट दिखता था. ऐसी ही एक सेंसेशनल स्टार के बचपन की तस्वीरें हम आज आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
क्यूट सी इस बच्ची ने आज जीत लिया है करोड़ों दिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार के करोड़ों फैंस हैं जो अपने फेवरेट स्टार पर दिल और जान छिड़कते हैं. बॉलीवुड में तहलका मचाने वाले चहेते स्टार बचपन में कितने क्यूट दिखते थे, अधिकतर फैंस इससे अनजान रहते हैं. कई लोग तो इन स्टार के बचपन की फोटोज देखकर दंग रह जाते हैं कि क्या उनका फेवरेट स्टार बचपन में इतना क्यूट दिखता था. ऐसी ही एक सेंसेशनल स्टार के बचपन की तस्वीरें हम आज आपके साथ शेयर कर रहे हैं. इस वक्त ये बॉलीवुड एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक से गदर मचाए हुए हैं लेकिन बचपन में ये इतनी प्यारी लगती थी, आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.

जी हां, हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के जरिए अपने सेंसेशनल लुक का गर्दा उड़ाने आ रही दीपिका पादुकोण की. दीपिका हाल में पठान के अपने एक शानदार गाने के चलते काफी सुर्खियों में है. ऐसे में फैंस अपनी चहेती एक्ट्रेस को कई ऐसे रंगों में देखना चाहते हैं जिनकी झलक लोगों ने ना देखी हो. चलिए आज हम आपको कॉकटेल एक्ट्रेस के उस रूप से पहचान कराते हैं जिसे देखकर आपको मुंह से हाऊ स्वीट निकल जाएगा.

इस फोटो में आप दीपू को देखकर वाकई खुशी से पागल हो जाएंगे. मंकी कैप लगाए छोटी सी गुड़िया जैसी दीपिका मुंह में अंगूठा दबाए मुस्कुरा रही हैं. ऐसी तस्वीर को देखकर कौन इन पर प्यार ना बरसाए. इस फोटो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा है- इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं.

इस फोटो में दीपिका काले रंग के लकड़ी के घोड़े पर क्यूट स्माइल दे रही हैं. उन्हें देखकर लग रहा है कि वो फोटो देखकर स्माइल दे रही हैं.

Advertisement

इस फोटो अलबम  को देखकर आपको दीपिका पर प्यार आ जाएगा. इसमें एक फोटो में वो अपने पापा की गोद में दिख रही हैं और एक फोटो में मां की गोद में दिख रही हैं.एक फोटो में वो किसी बच्चे के जन्मदिन पर काटे जा रहे केक को एकटक देख रही हैं. एक बेहद प्यारी फोटो में वो बिलकुल नन्हीं सी हैं और उलटे पेट सो रही हैं.

Advertisement

इन तस्वीरों को देखकर आप वाकई नहीं मान पाएंगे कि ये क्यूट सी बच्ची बड़ी होकर एक शानदार एक्ट्रेस बन गई है और इसने कई ब्लॉकबस्टर और शानदार फिल्में दी हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar News: बिहार के Gopalganj में बेखौफ बदमाश | News Headquarter | NDTV India