बॉलीवुड के हर सितारे की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा होती है. बहुत से फैंस अपने पसंदीदा सितारों को पूरी तरह के कॉपी तक करते हैं. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लाखों फैंस हैं. कपल के फैंस उनकी एक झलक देखने को लिए हर संभव कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के फैंस उनकी बहुत सी चीजों को कॉपी भी करते हैं. लेकिन क्या हो अगर कोई कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के पूरे फोटोशूट को ही कॉपी कर दे तो ? जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस कपल ने अपनी शादी के फोटोशूट को हूबहू रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के तरह करवाया है. इतना नहीं कपल ने अपनी शादी की ड्रेस को भी स्टार कपल की तरह चुना है. viralsarcasm नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने एक लड़की और लड़के की शादी का वीडियो शेयर किया है. इन दोनों ने अपनी शादी के फोटोशूट को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के फोटोशूट से करवाया है.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जिस तरह अपने फोटोशूट में पोज दिए थे उसी तरह लड़की और लड़के ने भी पोज दिए हैं. सोशल मीडिया पर कपल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले साल 14 अप्रैल को शादी की थी. इन दोनों की शादी काफी वक्त से चर्चा में रही थीं. शादी की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए थे.