नरगिस के साथ दिख रहा ये बच्चा है बॉलीवुड का 'बाबा', सलमान खान और शाहरुख खान भी करते हैं इनकी तारीफ, फैंस भी नहीं बता पाएंगे नाम

बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीर शेयर करने की लिस्ट में नाम एक ऐसे सेलेब का है, जो इंडस्ट्री में बाबा के नाम से जाने जाते हैं. वहीं सुपरस्टार्स की लिस्ट में इनका नाम शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नरगिस के साथ दिख रहा ये बच्चा है बॉलीवुड के सुपरस्टार, पहचानें कौन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की तस्वीरों की लिस्ट में आज नाम दिग्गज अदाकारा नरगिस के बेटे संजय दत्त का आया है, जिन्होंने मां की 42वीं पुण्यतिथि पर उनके बचपन की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद किया. तस्वीर की बात करें तो हम दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस को संजय दत्त और उनकी छोटी बहन प्रिया दत्त के साथ देख सकते हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुन्ना भाई एक्टर ने लिखा, "मिस यू, मां! आपका प्यार और गर्मजोशी हर दिन मेरा मार्गदर्शन करती रहती है, और आपने मुझे जो कुछ सिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आपका आभारी हूं." वहीं इस पोस्ट को देखकर फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई. वहीं फैंस बाबा की तस्वीर को देख उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं 

संजय दत्त ही नहीं उनकी बहन प्रिया दत्त ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां नरगिस की पुरानी तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "1/06/1929 - 3/05/1981." हालांकि यह पहली बार नहीं है जब संजय दत्त ने मां को याद किया है. इससे पहले भी उन्होंने मां की पुण्यतिथि पर एक इमोशनल नोट लिखा था और नरगिस की तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया था. वहीं बेटे का मां के लिए स्पेशल नोट देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए थे.  

Advertisement

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो मुन्नाभाई और खलनायक जैसी फिल्मों में काम कर चुके बाबा आखिरी बार K.G.F: अध्याय 2 और शमशेरा में नजर आए थे. जबकि अब वह घुड़चड़ी और पृथ्वीराज में नजर आएंगे.

Advertisement

p>मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bengaluru Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक साल में 4 करोड़ हवाई मुसाफिर | Metro Nation @10