मीना कुमारी-धर्मेंद्र के साथ दिख रहे इस बच्चे ने किया था शोले में डबल रोल, कई हिट फिल्मों में आ चुका है नजर

वैसे तो चेहरा भले ही बचपन का हो लेकिन इस सितारे को पहचान पाना मुश्किल नहीं है. क्योंकि इस मासूम शक्लोसूरत के साथ इस बच्चे ने करीब 65 फिल्मों में काम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dharmendra Meena Kumari Photo: इस क्यूट किड ने पांच साल की उम्र में जीत लिया था नेशनल अवॉर्ड
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और मीना कुमारी की जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये है फिल्म मंझली दीदी की. मीना कुमारी के साथ की हुई चंद फिल्मों से ही धर्मेंद्र की फिल्मी तकदीर भी बदली थी. और, जो इस तस्वीर में छोटा सा बच्चा दिख रहा है वो भी फिल्म दुनिया में नया रिकॉर्ड रचने  आया था. इस बच्चे ने महज पांच साल की उम्र में वो कारनामा कर दिखाया, जो बड़े बड़े सितारों को मुश्किल से नसीब होता है. वैसे तो चेहरा भले ही बचपन का हो लेकिन इस सितारे को पहचान पाना मुश्किल नहीं है. क्योंकि इस मासूम शक्लोसूरत के साथ इस बच्चे ने करीब 65 फिल्मों में काम किया है. इस के अलावा ये डायरेक्टर भी हैं प्रड्यूसर भी हैं और एक्टर भी हैं. 

पांच साल में जीता नेशनल अवॉर्ड

मीना कुमार और धर्मेंद्र की इस पिक में डरा सहमा सा दिख रहा ये बच्चा है सचिन पिलगांवकर. सचिन पिलगांवकर ने हिंदी सिनेमा के अलावा मराठी  सिनेमा में भी खूब काम किया. दोनों ही इंड्स्ट्री का वो बड़ा और बहुत जानामाना नाम हैं. उन की बड़ी उपलब्धियों में से एक उपलब्धि ये है कि सचिन पिलगांवकर ने महज चार साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में काम शुरू कर दिया. और फिर 1962 में रिलीज हुई उनकी मराठी फिल्म. इस मराठी फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना कायल बना दिया. जिस मराठी फिल्म में उन्होंने ये कमाल दिखाया उसका नाम है हा माझा मार्ग एकला. 

Advertisement

अब बेटी है भी है बड़ी स्टार

सचिन पलगांवकर ने बतौर बालकलाकार तो बहुत सी फिल्मों में काम किया ही. शोले में भी उनका डबल रोल देखने को मिला. दरअसल, शोले मूवी में वो अहमद के रोल में दिखे थे, जिसका डाकू बेरहमी से कत्ल करते हैं. खुद सचिन पिलगांवकर एक रियलिटी शो में ये जानकारी दे चुके हैं कि फिल्म में वो डबल रोल में थे, जिसमें से एक कैमरे के आगे था और एक पर्दे के पीछे.

Advertisement

इसके बाद वो लीड रोल में भी नजर आए. राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म नदिया के पार से उन्हें खास पहचान मिली. उनकी पत्नी सुप्रिया पिलगांवकर भी फिल्मी दुनिया से लेकर टीवी की दुनिया का जानामाना नाम है औऱ उम्दा एक्ट्रेस हैं. उन्हीं को लीड रोल में लेकर सचिन पिलगांवकर ने तूतू मैंमैं नाम का कॉमिक सीरियल बनाया था. अब उनकी बेटी श्रेया पिलगांवकर भी फिल्मी दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं. खासतौर से वेबसीरीज में वो खासी एक्टिव हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra सरकार में कैबिनेट बर्थ नहीं मिलने से नाराज छगन भुजबल छोड सकते हैं अजित पवार का साथ?
Topics mentioned in this article