शाहरुख खान और रजनीकांत को इस बच्चे ने फीस के मामले में छोड़ा पीछे, बचपन से कर रहा एक्टिंग अब आखिरी फिल्म के लिए वसूली इतनी रकम

सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान यानी शाहरुख खान को फीस के मामले में तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे ने पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा बना सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर
नई दिल्ली:

अब तक आपने सुना था कि सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत और बॉलीवुड के सुपरस्टार किंग खान फीस के मामले में सबसे आगे हैं. लेकिन अब तस्वीर में दिख रहे इस बच्चे ने उन्हें फीस के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि निराश होने की बात यह है कि जिस फिल्म के लिए उन्होंने फीस बढ़ाई है वह उनके करियर की आखिरी फिल्म होगी, जिसका हाल ही में ऐलान किया गया है. अब भी नहीं पहचाना की यह शख्स कौन हैं तो बता दें कि यह बच्चा और कोई नहीं तलपती विजय हैं, जो करियर की आखिरी फिल्म करने वाले हैं. 

खबरों के अनुसार, तलपती 69 के लिए विजय ने 275 करोड़ की फीस ली है. जबकि शाहरुख खान 250 करोड़ की फीस ले चुके हैं. वहीं सुपरस्टार रजनीकांत 150 से 200 करोड़ के बीच रकम एक फिल्म के लिए वसूलते हैं. हाल ही में तलपती की फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया था, जिसे अभी के लिए तलपती 69 कहा जा रहा है. वहीं इस फुल कमर्शियल एंटरटेनर फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर एच विनोथ करेंगे, जिसका एक केवीएन प्रोडक्शन्स द्वारा दमदार पोस्ट भी शेयर किया गया था. 

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि तलपती विजय ने अपनी एक राजनीतिक पार्टी बनाई है, जिसका नाम तमिलगा, वेट्टरी काजागम रखा है. वहीं इसके बाद वह राजनीतिक की दुनिया में कदम रखेंगे, जिसके चलते यह उनकी आखिरी फिल्म कही जा रही है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट रिलीज की बात करें तो 5 सितंबर 2024 को तलपती विजय की गोट यानी द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसका बजट 300 से 400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. जबकि केवल10 दिनों में फिल्म ने 350 करोड़ की कमाई हासिल कर ली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?