बॉलीवुड में यूं तो स्टार किड्स की भरमार रहती है लेकिन कुछ एक्टर ऐसे हैं जो अपनी सेलेब फैमिली से इतर बॉलीवुड में कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक एक्टर है जिसके घर में कई सुपरस्टार हैं, इसके चाचा अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं, चाचा के साथ साथ चचेरे भाइयों ने भी बॉलीवुड में सक्सेस के झंडे गाड़ दिए हैं. लेकिन इनसे अलग इस एक्टर को अटेंशन पाने का जरा भी शौक नहीं है. इसने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी है और एक हिट फिल्म के रिलीज होने से पहले इंडिया छोड़कर चला गया. अगर आप इसे नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.
फिल्मों से लिया ब्रेक
जी हां बात हो रही है शानदार वर्सेटाइल एक्टर अभय देओल की. अभय देओल, धर्मेंद्र के भतीजे हैं और सनी देओल और बॉबी देओल के चचेरे भाई हैं. लेकिन इसके बावजूद अभय ने अपने करियर में सफलता अलग ढंग से हासिल की है.अभय देओल एक्टर के खाते में कई शानदार फिल्में हैं और कुछ ब्लॉक बस्टर फिल्में भी हैं. लेकिन सक्सेस का स्वाद चखने के बाद अभय ने ढेर सारी फिल्में साइन करने की बजाय एक लंबा ब्रेक किया और देश छोड़कर चले गए.अभय ऐसे एक्टर हैं जिन्हें नेम और फेम की कोई चाहत नहीं है और वो इस बात को कई बार कह चुके हैं. उनका मानना है कि उनको पब्लिक फिगर कहलाना पसंद नहीं है.
इन फिल्मों में किया काम
अभय देओल ने 2008 में फिल्म देव डी साइन की थी. इस फिल्म ने काफी सक्सेस हासिल की. फिल्म महज 11 करोड़ में बनी और उसने 20 करोड़ से ज्यादा कमा डाले. तब अभय काफी फेमस हो गए थे. इस फिल्म के रिलीज होने से ऐन पहले अभय न्यूयॉर्क चले गए. उन्होंने कहा कि उन्हें लाइमलाइट पसंद नहीं है और वो इसे लेकर काफी सेंसेटिव हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद अभय देश लौटे और इसके बाद उन्होंने जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी सुपर डुपर हिट दी. अभय ने इन फिल्मों के अलावा रांझना, हैप्पी भाग जाएगी, शंघाई, ओए लक्की लक्की ओए जैसी शानदार फिल्में दी हैं.