ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दिख रहे बच्चे ने बदल दिया बॉलीवुड फिल्मों का स्वरूप, पहचानने में हुए सभी फेल

एक बहुत बड़े सुपरस्टार की बचपन की एक फोटो सामने आई है, जिसे पहचान पाना फैन्स के लिए किसी एग्जाम से कम नहीं है. बच्चे को पहचान पाने में लगभग सभी लोग फेल हो रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं इसका नाम.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कौन है गंभीर अवस्था में दिख रहा ये बच्चा?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सितारों को दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार मिलता है और लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. लोग अपने चहेते सितारों के बारे में सबकुछ जानने की इच्छा रखते हैं. फिर चाहे वो उनकी अपकमिंग फिल्म हो या रिलेशनशिप. वैसे भी इन दिनों सितारों के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हालांकि, बचपन की तस्वीरों को देख फैन्स अपने लविंग स्टार को पहचान पाने में नाकाम ही साबित होते हैं. अब फिर से एक बहुत बड़े सुपरस्टार की बचपन की फोटो सामने आई है, जिसे देख पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा गंभीर मुद्रा में स्टूडियो में फोटो क्लिक करवाता दिख रहा है. फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. बहुत ही साधारण सा दिखने  वाला ये बच्चा पूरे बॉलीवुड पर राज कर चुका है. और आज भी इंडस्ट्री में उसकी तूती बोलती है. चलिए देर ना करते हुए बता देते हैं कि ये बच्चा और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती हैं. बिल्कुल सही सुना आपने ये मिथुन ही हैं, जिन्हें हम प्यार से मिथुन दा कहते हैं.

बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती की तो उन्होंने इंडस्ट्री में डांस और एक्शन को एक नया रूप दिया. 80 और 90 के दशक में लगभग सभी स्टार इनके हेयरस्टाइल, फाइट और डांसिंग स्टेप्स की कॉपी करते थे. मिथुन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी ने पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल किया है. मिथुन अब तक तीन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. इन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ बंगाली, भोजपुरी, साउथ सहित कई इंडस्ट्री में काम किया है. मिथुन के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने एक जमाने में एक अलग ही फिल्म फैक्ट्री स्थापित कर दी थी, जिसे ऊटी फिल्म फैक्ट्री के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें: Dhamaka के डायरेक्टर Ram Madhvani से बातचीत 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी' संसद हंगामे पर Shivraj Singh Chouhan