ऋतिक रोशन के साथ खड़े इस लड़के के आज हर ओर हो रहे चर्चे, मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत हीरोइन से की है शादी- पहचाना क्या

ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रहा यह लड़का आज बॉलीवुड का जाना-पहचाना एक्टर है. टॉप एक्ट्रेस के साथ इसकी शादी भी रही थी चर्चा में. क्या पहचान पाए आप.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऋतिक रोशन के साथ नजर आ रहे इस लड़के को पहचाना क्या
नई दिल्ली:

इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में ऋतिक रोशन के दाहिनी ओर सफेद टीशर्ट में खड़ा ये लड़का आज बॉलीवुड सितारा है. अपने अभिनय कौशल और जबरदस्त पर्सनेलिटी की वजह से ये अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं, खासकर फीमेल फैंस के दिलों पर. इस एक्टर ने हाल ही में इस दौर की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल, मौजूदा समय की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार एक अभिनेत्री से शादी रचाई है. भले ही शुरुआती कुछ फिल्मों में वो पहचान न मिली हो लेकर आज तो इनके चर्चे हर ओर हैं, क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?

तस्वीर में दिख रहा ये टीनएजर लड़का एक्टर विक्की कौशल हैं. विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग और शानदार फिजिक की वजह से आज फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम बनाया है. विक्की ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की है, लेकिन उनका मन तो एक्टिंग में अटका था, ऐसे में अच्छी नौकरी मिलने पर भी उन्होंने अभिनय को चुना.

विक्की कौशल ने साल 2012 में आई फिल्म 'लव सव ते चिकन खुराना' से एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन उनका करियर असल में 2015 में आई फिल्म मसान से शुरू हुआ, जिसे नीरज घेवन ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म के बाद उन्हें संजू, राजी और फिर उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक में देखा गया और इन फिल्मों ने विक्की की जिंदगी को बदल दिया.

Advertisement

उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए तो विक्की कौशल को नेशनल अवार्ड भी मिला, फिर उनकी गाड़ी चल पड़ी और फिर कुछ ऐसा हुआ कि इंडस्ट्री की लीडिंग एक्ट्रेस कैटरीना कैफ उनके प्यार में पड़ गईं. कैटरीना और विक्की ने एक दूसरे को कुछ समय के लिए डेट किया और फिर दिसंबर 2021 में दोनों ने शादी कर ली. 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE