स्कूल यूनिफॉर्म में सीरियस नजर आ रहा यह लड़का बड़ा होकर बना बॉलीवुड का डांसिंग स्टार, सुपरस्टार एक्ट्रेस को दे बैठा था दिल, पहचाना क्या?

विदेशों में ट्रेंड करने वाले डिस्को डांस को भारतीय दर्शकों से रूबरू कराने वाला वो एक्टर यही शख्स है जो इस इंस्टाग्राम पर शेयर हुई इस तस्वीर में दिख रहा है. जिसे देख कर पहली नजर में ये गुमा होता है कि ये किसी NCC के कैडेट की तस्वीर है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में छिपा है बॉलीवुड का डिस्को डांसर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड ने एक दौर ऐसा भी देखा है जब हीरो फिल्मी पर्दे पर आते थे और डांस के नाम पर एक टहनी को पकड़े ही दिखाई देते थे. इस दौर में बदलाव कब आया क्या आपको याद है. क्या आपको याद वो नाम जिसने चिल्ला चिल्ला कर पूरी इंड्स्ट्री में ये ऐलान कर दिया कि वो हैं डिस्को डांसर. विदेशों में ट्रेंड करने वाले डिस्को डांस को भारतीय दर्शकों से रूबरू कराने वाला वो एक्टर यही शख्स है जो इस इंस्टाग्राम पर शेयर हुई इस तस्वीर में दिख रहा है. जिसे देख कर पहली नजर में ये गुमा होता है कि ये  किसी स्कूल स्टूडेंट की तस्वीर है. असल में ये तस्वीर है बॉलीवुड के पर्दे पर अपने डिस्को डांस से हलचल मचा देने वाले सितारे की.

मासूम चेहरे की पहचान

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस इमेज में जो मासूम सा चेहरा है वो मिथुन चक्रवर्ती का है, जिन्होंने अपने हुनर के दम पर बॉलीवुड में डिस्को डांस की वो छाप छोड़ी है जो मिटाए नहीं मिटेगी. अपने करियर की शुरूआत में छोटे बजट की बहुत सी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों ने उन्हें पहचान भी दिलाई और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी दिलाया. लेकिन 1980 में आई एक फिल्म ने उन्हें ग्लोबल स्टार बना दिया. ये फिल्म थी डिस्को डांसर, जिसमें उनकी एक्टिंग और डांस ने न सिर्फ हिंदुस्तानी दर्शक बल्कि रशिया के दर्शकों को भी अपना दीवाना बना दिया, और, मिथुन की पहचान एक डिस्को डांसर की होने लगी.

Advertisement

नक्सली से बने एक्टर

मिथुन  चक्रवर्ती के बहुत कम फैंस ये जानते हैं कि एक जमाने में मिथुन  नक्सलियों का हिस्सा बन गए थे. लेकिन तकदीर ने कुछ ऐसे पल दिखाए कि मिथुन चक्रवर्ती को दुख भरी खबरों के साथ घर वापसी करनी पड़ी. इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्मी दुनिया का रूख किया. अपनी अलग आवाज और अंदाज के साथ बॉलीवुड के फलक पर छाने में उनको ज्यादा वक्त नहीं लगा. 

Advertisement

'दहाड़' का ट्रेलर लॉन्च: जानिए सोनाक्षी सिन्हा ने क्या कहा?

Featured Video Of The Day
Pallavi Patel ने Ashish Patel पर क्या लगाए आरोप? CM Yogi से की ये मांग