अपनी लंबाई की वजह से फिल्म सेट पर खूब ट्रोल हुई ये एक्ट्रेस, छलका दर्द- बोलीं मेरे साथ पहले कभी ऐसा...

एक्ट्रेस ने अपना दर्द शेयर करते हुए कि यही एक इकलौता फिल्म सेट था जहां उन्हें उनकी फिजिकल अपीयरेंस के लिए खूब सुनाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाइट की वजह से ट्रोल होती शीं श्वेता
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ने हाल ही में सेट पर उनके साथ हुई बदसलूकी के बारे में बात की. श्वेता ने बताया कि वह एक तेलुगु फिल्म कर रही थीं जिसमें उनकी लंबाई को लेकर उन्हें तंग किया गया. बॉलीवुड बबल से बात करते हुए श्वेता ने कहा, "मैं एक तेलुगु फिल्म कर रही थी और उस फिल्म की पूरी टीम हर दिन मेरी लंबाई को लेकर मुझ पर कमेंट करते थे. क्योंकि मेरा हीरो काफी लंबा था वह 5'11 या लगभग 6 फीट लंबा था और मैं 5'2 की हूं और मेरा एक्टर."

एक्टर ने कहा, "वह हर सीन में गड़बड़ी करते थे, रीटेक देते थे, वह तेलुगु थे लेकिन फिर भी अपनी भाषा नहीं बोल पा रहे थे. मैं भी नहीं वो भाषा नहीं जानती थी लेकिन मैं मैनेज कर रही थी. जब कोई मुझ पर कमेंट करता था तो मुझे लगता था कि आप मुझे किसी ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं जिस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है. यह कुछ ऐसा है जो जेनेटिकली आया है, आप मैनेज नहीं करते. यह अकेला ऐसा सेट रहा जहां मुझे असल में बहुत बुरी तरह से बुली किया गया था." 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें उनके लुक्स के लिए भी ट्रोल किया गया तो श्वेता ने कहा कि क्योंकि वह अपने मम्मी-पापा की बदौलत जेनेटिकली ब्लेस्ड हैं. इसलिए उन्हें इससे गुजरना नहीं पड़ा. श्वेता को मकड़ी, इंडिया लॉकडाउन, सीरियस मेन और इकबाल जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए जाना जाता है. श्वेता ने अपने काम से दर्शकों को इंप्रेस किया है और आगे भी अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के जरिए एक्टिव रहने वाली हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में Chhath Puja पर CM Rekha Gupta का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव में BJP की चाल? | Bihar Election