इस फोटो में अनिल कपूर के साथ नजर आ रही इस एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन की जुम्मा बनकर मचाई थी धूम, ग्लैमरस अंदाज था उनकी पहचान- बताएं नाम

अनिल कपूर के साथ फोटो में नजर आ रही ये एक्ट्रेस पहले टारजन की प्रेमिका बनी तो फिर अमिताभ बच्चन के साथ जुम्मा बनकर इश्क फरमाया. बॉलीवुड की शानदार हीरोइन का क्या बता सकते हैं नाम.

Advertisement
Read Time: 14 mins
इस फोटो में नजर आ रही यह एक्ट्रेस जुम्मा चुम्मा गर्ल के नाम से हैं मशहूर
नई दिल्ली:

बड़ी बड़ी आंखें, काले घने लंबे बाल, चेहरे पर मुस्कान वाली इस हीरोइन को पहचाना क्या आपने. बॉलीवुड यादें के इस इंस्टाग्राम हैंडल पर अनिल कपूर के साथ नजर आ रही ये वही हीरोइन है. इनकी नजरें जिधर घूमती थीं, युवा दिल वहीं फ्लैट हो जाते थे. जुल्फें लहराती थीं तो दिल की  धड़कन बढ़ जाती थी और मुस्कुराती थीं तो फिजा भी खुशनुमा हो जाती थी. वैसे ये होरीइन भी उस दौर की फिल्मों की तरह अचानक गायब हो गई. लेकिन जब तक फिल्मी पर्दे पर रही अपने नाम से तहलका मचाती रही.

क्या आपने पहचाना ये हीरोइन कौन है. जो अनिल कपूर ही नहीं उस दौर के और भी  बड़े स्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं. ये एकट्रेस हैं किमी काटकर. जिनके नाम बॉलीवुड की दर्जनों हिट फिल्में दर्ज हैं. 1980 और 1990 के दशक की मसाला फिल्मों के दौर में किमी काटकर हर फ्लेवर में फिट बैठती थीं. उनके सेंसेशनल आउटफिट, मदहोश करने वाली अदाएं उन्हें बाकी हीरोइन्स से एकदम अलग बनाती थीं. अपने लीक से हटकर लुक्स और एक्टिंग के दम पर किमी काटकर ने इंडस्ट्री पर लंबे समय तक राज किया है.

Advertisement

किमी काटकर के करियर की शुरुआत पत्थर दिल नाम की मूवी से साल 1985 में हुई. बतौर सपोर्टिंग एक्ट्रेस उनका सफर शुरू हुआ लेकिन अगली ही फिल्म एडवेंचर्स ऑफ टारजन में लीड रोल मिला. इसके बाद किमी काटकर की सफलता की उड़ान को कोई रोक नहीं सका. मेरा लहू, दरिया दिल, सोने पर सुहागा, जैसी करनी वैसी भरनी, खून का कर्ज जैसी फिल्मों में किमी काटकर ने नोटेबल काम किया. हम फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ आए जुम्मा चुम्मा दे दे गाने के बाद उनकी शोहरत आसमान छूने लगी. 1992 में किमी काटकर ने एड फिल्म प्रोड्यूसर और फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी की उसके बाद मेलबर्न जाकर बस गईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Bridge Collapse: जनता की गाढ़ी कमाई, नदियों में समाई! 15 दिन में 10 पुल ढहे, ज़िम्मेदार कौन?