हैरान न हों, तस्वीर में नजर आ रही ये एक्ट्रेस नहीं किसी हॉलीवुड फिल्म की हीरोइन, पति करते हैं बॉलीवुड पर राज, खुद भी हैं टॉप एक्ट्रेस

शर्त लगा लीजिए भले ही उनकी तस्वीरें हैं आप रोजाना देखते हो फिर भी इन्हें पहचानने में आपके पसीने छूट जाएंगे.  पहली नजर में देखकर आप इन्हें यकीनन हॉलीवुड एक्ट्रेस समझेंगे पर आपकी उलझन को थोड़ा कम करते हुए बता दे कि ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तस्वीर देखकर बताइए कौन है यह बॉलीवुड हसीना
नई दिल्ली:

अक्सर हम आपके लिए सेलिब्रिटीज के बचपन की तस्वीर लेकर आते हैं. इन तस्वीरों को पहचानना किसी चैलेंज से कम नहीं होता. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिन्हें गौर से देखने के बावजूद भी शायद ही आप पहचान पाएं. शर्त लगा लीजिए भले ही उनकी तस्वीरें हैं आप रोजाना देखते हों फिर भी इन्हें पहचानने में आपके पसीने छूट जाएंगे.  पहली नजर में देखकर आप इन्हें यकीनन हॉलीवुड एक्ट्रेस समझेंगे  पर आपकी उलझन को थोड़ा काम करते हुए बता दे कि यह बॉलीवुड की बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस हैं.  यही नहीं उनके पति भी बॉलीवुड पर राज करते हैं. चलिए जरा दिमाग के घोड़े दौड़ाइए और बताइए की ओवरऑल ब्लैक लुक में आखिर ये हसीना है कौन.

 ब्लैक ड्रेस, शॉर्ट हेयर, बताइए कौन 

इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए ब्लैक कलर की वैंपायर जैसी ड्रेस पहने नजर आ रही इस एक्ट्रेस को क्या आप पहचान पाए हैं, जो शॉर्ट हेयर और ब्रॉड फोरहेड में काफी डिफरेंट लग रही हैं. अगर जरा सा भी कंफ्यूजन है, तो दोबारा इस तस्वीर को देखिए, क्योंकि जब हम आपको इनका नाम बताएंगे तो एक पल के लिए आप शॉक्ड रह जाएंगे. दरअसल ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की सुपरस्टार काजोल हैं, जो तस्वीर में बहुत ही डिफरेंट नजर आ रही हैं. काजोल का लुक इस तस्वीर में इतना अलग है कि शायद पहली नजर में अजय देवगन भी इन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे. 

Advertisement

क्या नए प्रोजेक्ट के लिए है ये नया लुक

कुछ समय पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने के बाद काजोल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में दोबारा कमबैक किया है और वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं. ये लेटेस्ट लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का ही लग रहा है, जिसमें उनका लुक काफी डिफरेंट है. ये तस्वीरें खुद ही काजोल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा आखिरकार में इस विचार को घर ले आई, ये सार्थक है. मुझे ये लुक पसंद है, शायद किसी दिन इसे आजमाएंगे.

Advertisement

वायरल हुई तस्वीरें 

सोशल मीडिया पर काजोल की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और खबर लिखे जाने तक 1 घंटे में 50 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कोई तस्वीर पर कमेंट कर रहा है कि लगभग 60 सेकंड तक देखने के बाद मुझे पता चला कि ये काजोल हैं, तो किसी ने लिखा वाकई आपका यह लुक काफी डिफरेंट लग रहा है. इसी तरह से काजोल के इस लुक की कई लोगों ने तारीफ की और उन्हें गेम्स ऑफ थ्रोन का कैरेक्टर तक बताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Saheb Ambedkar के सवाल पर Congress के आरोपों का खरगे ने कैसे दिया सिलसिलेवार जवाब?
Topics mentioned in this article